ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग हेतु जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालयों में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। एक मई से प्रारंभ हुआ ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के मुख्य आतिथ्य में आज शनिवार को जिला खेल परिसर स्टेडियम विदिशा में हुआ।
कलेक्टर एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुद्धेश कुमार वैद्य ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियों में भी आगे आएं और खेल गतिविधियों में भाग लेकर खेलों के क्षेत्र में विदिशा जिले का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर जिले के समस्त विकासखण्डों एवं जिला में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2024 में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लगभग 1200 खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। इस अवसर पर एक माह तक
आयोजित खेल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाडियों ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया।
समापन अवसर पर युवराज क्लब के प्रशिक्षक श्री महेन्द्र पासी के खिलाडियों द्वारा कराते
कला का प्रदर्शन, श्रीमती कामनी कुशवाह के खिलाडियों द्वारा जुंबा, भूपेन्द्र शर्मा के बच्चों द्वारा
कराते काता का प्रदर्शन एवं कुश्ती प्रशिक्षक श्री सुरेन्द्र यादव के बच्चों ने कुश्ती एवं आत्मरक्षा संबंधी कला का प्रदर्शन किया। जिला खेल अधिकारी प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी आरके ठाकुर, जिला क्रीडा अधिकारी संतोष चतुर्वेदी, वरिष्ठ पीटीआई प्रशांत रघुवंशी, जिला ओलंपिक संघ के सचिव, दिलीपसिंह थापा, आशीष मोदी, संजय ठाकुर, रविकांत नामदेव, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, सुरेन्द्र यादव, सतीश रैकवार, कु. अर्चना किरार, कु. आकांक्षा शर्मा, अमित शर्मा, विकास थापा, श्रीमती कामिनी कुशवाह, अरविंद सिंह राजपूत, गोपाल कुशवाह, श्रीमती सपना शर्मा, श्रीमती ज्योति ठाकुर, कु. ज्योति अहिरवार, दर्शन दुबे, अजय श्रीवास्तव, अजय चैहान, योगेश धुर्वे, धीरेन्द्र मिश्रा, संतोष शाक्य, सोनू शाक्य, राकेश शर्मा आदि उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन हनीफ खान ने किया।