27.7 C
Mandlā
Sunday, April 27, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशकलेक्टर ने दिखाई मलेरिया रथ को हरी झंडी (नरसिहंपुर समाचार)

कलेक्टर ने दिखाई मलेरिया रथ को हरी झंडी (नरसिहंपुर समाचार)

गांव- गांव जाकर करेंगे मलेरिया के प्रति जागरूक

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कलेक्ट्रेट कार्यालय से मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष जून माह मलेरिया के रूप में मनाया जाता है। मानसून के प्रारंभ होते ही मच्छरों की उत्पत्ति बढ़ जाने  के कारण मलेरिया जन्‍य परिस्थितियां निर्मित हो जाती है। अत: मच्छर जन्य रोगों के प्रति जागरूकता लाने के लिए माह जून मलेरिया निरोधक के रूप में मनाया जाता है। इस माह में मच्छरों की पैदावार एवं मलेरिया तथा अन्य वाहक जनित रोगों की रोकथाम के लिए प्रचार- प्रसार भी किया जाता है। इसके अंतर्गत मलेरिया के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से मलेरिया रथ रवाना किया। यह रथ द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड के गॉव- गॉव में जाकर प्रचार- प्रसार किया जाएगा।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राकेश बोहरे ने बताया कि जिला टास्क फोर्स समिति अध्यक्ष कलेक्टर के निर्देश में मलेरिया माह के दौरान विभिन्न गतिविधियॉ आयोजित की जाएगी। जिसमें अंर्तविभागीय एडवोकेशी कार्यशाला, सेक्टर एवं पंचायत स्तर एडवोकेसी जन जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएगें तथा पूरे माह में बुखार रोगियों का सर्वे कर मलेरिया रोगियों की खोज कर उनका उपचार किया जायेगा। ग्राम स्तर पर ग्राम स्वास्‍थ्‍य एवं तदर्थ समिति की बैठक आयोजित कर मच्छर जन्य परिस्थितियों के उन्मूलन हेतु प्रयास किए जायेंगे। साथ ही मलेरिया नियंत्रण के लिए प्रचार- प्रसार कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।

      मेडिकल आफीसर डॉ. स्वर्णा सरस्‍वती ने मच्छरों से बचाव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, घर के आस- पास गड्डों को भर दें, पानी से भरे रहने वाले स्थानों पर मिट्टी का तेल या जला हुआ ऑयल डाले, घर एवं आस- पास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दे, सप्ताह में एक बार अपने कूलर का पानी खाली कर दे फिर सुखाकर ही उनका उपयोग करें, पानी के बर्तन आदि को ढक्कर रखें एवं हेण्डपंप के पास पानी एकत्र न होने दे।

      इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, डॉ. जीपी भनारिया, डॉ. एपी सिंह, सहायक संचालक जनसम्पर्क अधिकारी राहुल वासनिक, जितेन्द्र गोस्वामी, श्रीमती भारती चौरसिया, मुकेश रघुवंशी, गुंजन शर्मा, रामनरेश दुबे, खुमान शर्मा एवं कलेक्टर कार्यालय एवं मलेरिया कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!