निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला का भ्रमण करते हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत की जाने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी तैयारियों को अगले 2 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मतगणना के दौरान विद्युत की आपूर्ति निर्बाद्ध रूप से जारी रखने के लिए पुख्ता इंतजाम करें। आवश्यकतानुसार जनरेटर तथा यूपीएस आदि की व्यवस्था बनाएं। ईव्हीएम मार्ग में सीसीटीव्ही का कार्य जल्द पूर्ण करें। मार्ग पर विधानसभावार कलर कोडिंग करें। सभी कक्षों मंे आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर, प्रिंटर, फोटोकॉपी मशीन आदि की व्यवस्था करें।
कलेक्टर ने मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर, पार्किंग, वेलफेयर मैनेजमेंट आदि के संबंध में भी चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। हर कमरे में ठंडे पानी, कूलर, एक्जास्ट फेन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मतगणना स्थल के दोनों तलों पर अस्थाई अस्पताल तैयार करें जिनमें आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सक तैनात करें। मंडला संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्रों के डाक मतपत्र तथा जिले की बिछिया, निवास एवं मंडला विधानसभा क्षेत्रों के ईव्हीएम के मतों की गणना 4 जून 2024 को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला में की जाएगी।