5 स्टेपों में मानक मापदंड के अनुसार गेंहू नहीं पाए जाने पर
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में संचालित उपार्जन केन्द्र जामगांव (गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र आकाश वेयरहाउस जामगांव) में उपार्जित गेहूं 5 स्टेकों में मानक मापदंड के अनुसार गेहूं नहीं पाए जाने पर सर्वेयर अभय पांचे एवं सुशील झारिया को कार्य से पृथक किया गया है तथा गोदाम संचालक आकाश वेयरहाउस जामगांव को ब्लेकलिस्टेड किया गया है। प्रभारी को निलंबित व उपार्जन कार्य से पृथक किया गया।
इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में संचालित उपार्जन केन्द्र जामगांव (गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र आकाश वेयरहाउस जामगांव) में उपार्जित गेहूं 5 स्टेकों में फॉरेन मेटर अधिक पाया गया है जिसमें प्रथम दृष्टया खरीदी प्रभारी, सर्वेयर एवं गोदाम प्रभारी तथा मालिक की गलती परिलक्षित हो रही है जिसके आधार पर सर्वेयर अभय पांचे एवं सुशील झारिया को उपार्जन कार्य से पृथक किया गया है तथा गोदाम संचालक आकाश वेयरहाउस जामगांव को ब्लेकलिस्ट किया गया है। जारी आदेश के अनुसार अपग्रेडेशन व अपग्रेडेशन कार्य में होने वाली घटी की प्रतिपूर्ति आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जामगांव से कराने तथा समिति को उपार्जन कार्य से पृथक किया गया है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जामगांव के खरीदी प्रभारी प्रेमचंद साहू को निलंबित किया गया है। साथ ही इन्हें आगामी उपार्जन कार्य से भी पृथक किया किया गया है।