आईटीआई में प्रवेश के लिए 10 जून तक करें आवेदन
विदिशा जिले की समस्त शासकीय आईटीआई में शत प्रतिशत प्रवेश हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिले के समस्त प्राचार्यों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी हरेराम यादव एवं आलोक रावत द्वारा आईटीआई प्रवेश हेतु ट्रेडों एवं पंजीयन की जानकारी प्रदान की गयी। आईटीआई प्रवेश पंजीयन एवं चॉइस फिलिंग हेतु पोर्टल 10 जून 2024 तक खुला रहेगा।शासकीय आईटीआई प्राचार्य एपी श्रीवास्तव ने बताया कि विदिशा जिले की कुल शासकीय आईटीआई में 12 ट्रेडों (कारपेंटर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन सिविल, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रेक्टर सुइंग टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, स्टेनोग्राफी हिंदी एवं वेल्डर) में 868 सीटों पर प्रवेश की कार्यवाही की जानी है। प्रथम चयन सूची का प्रकाशन 20 जून 2024 को किया जायेगा जिसकी सुचना आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दी जाएगी। अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु विभाग की वेबसाइट www.dsd mp.gov.in पर जाकर प्रवेश रजिस्ट्रेशन 2024 में पंजीयन कर सकते हैं।