प्रत्येक विधानसभा में लगेंगी 21-21 टेबिल
प्रवेश पत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को नहीं मिलेगा प्रवेश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पत्रकारों को दी जानकारी

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मंडला संसदीय क्षेत्र के बिछिया, निवास एवं मंडला विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 4 जून को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला में होगी। इस संबंध में पत्रकारों की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा मतगणना की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूर्णता की ओर हैं। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर आपिक खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सिडाना ने बताया कि मतगणना स्थल पर तीन स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। प्रवेश पत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा। अभ्यर्थी, अभिकर्ता एवं पत्रकारों को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में गेट क्रं. 1 से प्रवेश दिया जाएगा। निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारियों को गेट क्रं. 2 से प्रवेश दिया जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था पॉलीटेक्निक भवन के पीछे की गई है। कलेक्टर ने स्ट्राँग रूम की सुरक्षा, सीसीटीव्ही कैमरा, डाक मतपत्रों की गिनती, परिणाम की घोषणा आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
3 जून को मॉकड्रिल
ईव्हीएम से मतगणना के लिए बिछिया, निवास तथा तथा मंडला विधानसभा के लिए 21-21 टेबल लगाई गई हैं। इसी प्रकार मण्डला संसदीय क्षेत्र के समस्त डाक मतपत्रों की गणना पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में होगी जिसके लिए कुल 10 टेबिल लगाई गई हैं। 3 जून को मतगणना की मॉकड्रिल की जाएगी। इसी दिन अभ्यर्थी तथा उनके अधिकृत अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल का अवलोकन भी कराया जाएगा।
कव्हरेज के दौरान गोपनीयता बनाए रखें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला में मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। निर्वाचन आयोग से जारी प्रवेश पत्र के आधार पर मीडियाकर्मियों को गेट क्रं. 1 से प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल, कम्प्यूटर, लेपटॉप, केलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस प्रतिबंधित हैं। पत्रकारगण बारी-बारी से 4 या 5 के समूह में मतगणना कक्ष का निर्धारित स्थल से अवलोकन कर सकेंगे। परिणाम की चक्रवार जानकारी मीडिया कक्ष में भी उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर ने मीडियाकर्मी से कव्हरेज के दौरान गोपनीयता बनाए रखने का आव्हान किया। प्रशिक्षण में कुशल प्रशिक्षक डॉ. टीपी मिश्रा एवं डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव द्वारा पावरप्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मीडिया के संबंध में की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।