लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड कटनी द्वारा पूरे जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम के हर घर में नल कनेक्शन देकर पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के कई ग्रामों में विभाग द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से पाइप लाइन बिछाने का कार्य करने के उपरांत ग्रामीणों को नल कनेक्शन दिया जा रहा है। विभिन्न ग्रामों से प्राप्त शिकायत के आधार पर ज्ञात हुआ है कि कुछ ठेकेदारों द्वारा समय से कार्य नहीं किया जा रहा हैं।कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा जिले की समस्त जनपद पंचायतों के ग्राम वार समीक्षा करने के दिए गए निर्देश के परिपालन मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जनपद पंचायतों की उपस्थित में बुधवार को जनपद पंचायत बहोरीबंद में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ठेकेदारों को बीओक्यू और कार्य की गुणवत्ता के अनुसार कार्य करते हुए ग्राम पंचायत के हैंडओवर करने के निर्देश दिए गए हैं।जनपद पंचायत बहोरीबंद के सभागार में कार्यपालन यंत्री के.एस. डामोर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बहोरीबंद अभिषेक कुमार की उपस्थिति में विकासखण्ड बहोरीबंद अंतर्गत ठेकेदार को पेयजल संबंधी निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यपालन यंत्री ने निर्देशित किया कि पेयजल संबंधी कार्याे में कोई भी कमी पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी, ताकि किसी भी ग्रामीण को पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पड़े।मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा विकासखण्ड के सभी ग्रामों में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की एवं जिस गांव में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से उपलब्ध नहीं है वहॉ पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्दैश विभाग को दिये गये है । जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी है या उनमें कमी है तो उस कमी को पूर्ण कराकर समय-सीमा में ग्राम पंचायत को हस्तांतरण करने के निर्देश दिये गये है एवं जो योजनाएं प्रगतिरत है उनके कार्य में गति बढ़ाते हुए समय-सीमा में कार्य को पूर्ण कराकर पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये । साथ ही बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायत के सचिवों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि पेयजल व्यवस्था किसी भी प्रकार कोई भी लापरवाही न होने पाए एवं ग्रामीणों को पेयजल पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हो सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने नेटलिंक ठेकेदार को ग्राम बाकल में समय सीमा निर्धारित करते हुए पेयजल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए।