जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट ने बुधवार को निवास क्षेत्र के सरसवाही, सिंगपुर, पिपरिया, मसूरघुघरी, जवैधा, हिरनाछापर, बम्हनी, गुंदलई एवं हाथीतारा आदि ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर, आँगनवाड़ी भवन, खेत तालाब, सड़क निर्माण तथा सीएम राईज स्कूल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
श्री कूमट ने निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी लगातार क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए कार्यों को बेहतर गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराएं। आवास निर्माण के कार्यों में हितग्राहियों को समुचित मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करें। सीएम राईज स्कूल हाथीतारा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी भी कार्यों की मॉनिटरिंग करें। भ्रमण के दौरान श्री कूमट ने वृक्षारोपण की तैयारियों के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।