24.5 C
Mandlā
Monday, January 13, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशमतगणना तैयारियों से अवगत हुए राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलो के पदाधिकारी व...

मतगणना तैयारियों से अवगत हुए राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलो के पदाधिकारी व अभ्यर्थी (विदिशा समाचार)

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना की जिला मुख्यालय पर तैयारियों संबंधी बैठक बुधवार कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। कलेक्टेªट के बेतवा सभागार कक्ष मेंआयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों और अभ्यर्थियों को मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशो की विस्तृत जानकारी पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी गई। बैठक में बतलाया गया कि दोनो संसदीय क्षेत्र क्रमशः 05 सागर एवं 18 विदिशा के डाकमत पत्र का गणना कार्य आरो हेण्ड क्वार्टर पर किया जाएगा अर्थात सागर संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले की तीन विधानसभा क्रमशः कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद के डाकमत पत्र का गणना कार्य सागर में किया जाएगा इसी प्रकार संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा एवं 145 बासौदा के डाकमत पत्रों का गणना कार्य आरो हेण्ड क्वार्टर रायसेन में डाकमत पत्र का गणना कार्य चार जून को किया जाएगा। राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने अवगत कराया कि जिले की पंाचो विधानसभाओं के ईव्हीएम मतो का गणना कार्य चार जून को शासकीय आदर्श महाविद्यालय जाफरखेडी के नियत कक्षो में किया जाएगा। विधानसभावार मतगणना हेतु एआरओ, स्ट्रांगरूम एवं मतगणना स्थल तथा जिले की विधानसभाओं हेतु मतगणना स्थल पर नियुक्त अभिकर्ता, गणना सहायक की नियुक्ति के संबंध में निर्धारित मापदण्डो से अवगत कराया है।

रंगीन परिचय पत्र

                कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि चार जून को शासकीय आदर्श महाविद्यालय में गणना दल के लिए विधानसभावार परिचय पत्र के रंग निर्धारित किए गए है। तदानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमशः विदिशा के गणना दलो हेतु लाइट ब्लू कलर के परिचय पत्र प्रदाय किए जाएंगे। इसी प्रकार बासौदा के गणना दल को येलो (पीला), कुरवाई के गणना दल को पिंक (गुलाबी) सिरोंज के गणना दलो को ओलिव ग्रीन तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के गणना दलो हेतु ब्राउन कलर के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। कलेक्टर श्री वैद्य ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ताओं के परिचय पत्र सफेद रंग के होंगें। कलेक्टर श्री वैद्य ने मतगणना हेतु आरक्षित कक्षो की संख्या, मतगणना पर्यवेक्षक हेतु कुल कर्मचारी व रिजर्व तथा मतगणना सहायक व माइक्रो पर्यवेक्षक तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की संख्या के संबंध में जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के लिए प्रत्येक राउण्ड में 14-14 मतदान केन्द्रो के ईव्हीएम का गणना कार्य किया जाएगा। इस प्रकार विदिशा विधानसभा क्षेत्र के कुल  20  राउण्ड,  बासौदा के 19, कुरवाई के 22, सिरोज के 19 तथा शमशाबाद के 18 राउण्ड में मतगणना कार्य पूर्ण किया जाएगा। मतगणना कक्षो में टेबिल क्रमांक, एआरओ तथा गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था के सिक्वेंस की जानकारी दी गई है। पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों और अभ्यर्थियों को इस दौरान इनकोर – प्रत्येक राउण्ड समाप्ति उपरांत डेटा को एन्कोर पर डाला जाएगा एन्कोर पर इन्ट्री हेतु कम्प्यूटर व्यवस्था गणना हाॅल में ही आरो की टेबिल के पास की जाएगी। एन्कोर इन्ट्री टेबिल पर माइक्रो आब्जर्वर के साथ एक गणना अभिकर्ता को बैठने की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान ब्लैकबोर्ड बाइट बोर्ड, टीव्ही, 1950 डीसीसी, गणना का स्थगन, मीडिया पर्सन के लिए किए जाने वाले प्रबंध, काउंटिग स्टाफ, ईव्हीएम से गणना हेतु टेबिल पर ले जाने हेतु तैनात स्टाॅफ, पीबी गणना हेतु प्रति टेबिल आरो स्तर पर, अतिरिक्त माइक्रोआब्जर्वर, मतगणना के पूर्व कर्मचारियों के पूर्व रेण्डमाइजेशन, प्रशिक्षण, व्हीव्हीपैट पर्ची की गणना, अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ताओं के लिए आयोग के द्वारा दिए जाने वाले दिशा निर्देश, मतो की गोपनीयता बनाए रखने, गणना केन्द्र पर अनुशासन एवं शिष्टाचार बनाए रखने, मतगणना के दौरान वीडियोग्राफी एवं सीसी टीव्ही, गणना हाॅल में प्रवेश के हकदार व्यक्ति, व्हीव्हीपैट पेपर स्लिप की काउंटिग, शासकीय कम्यूनिकेशन रूम, मीडिया सेन्टर एवं पब्लिक कम्यूनिकेशन रूम सहित अन्य विधाओे के साथ-साथ ईव्हीएम गणना के उपरांत भण्डारण के संबंध में किए जाने वाले प्रबंधो पर गहन प्रकाश डाला गया है।कलेक्टर श्री वैद्य, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने राजनैतिक दलो के मौजूद पदाधिकारियों की मतगणना संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान मौके पर किया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्रीमती शशि मिश्रा और विनीत तिवारी तथा विदिशा एसडीएम व एआरओ के अलावा विभिन्न विभागो के नियुक्त नोडल अधिकारी मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!