नायब तहसीलदार बिलहरी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राम पिपरिया परौहा पटवारी हल्का नंबर 55 स्थित भूमि खसरा नंबर 114/1 , 120, 122, 131, 529 रकवा क्रमशः 2.23, 3.03,12.87, 0.18,1.06 हेक्टेयर को मिलाकर कुल रकवा 19.3 हेक्टेयर जो राजस्व अभिलेख मे मिल्कियत सरकार सीलिंग भूमि घास मद मे दर्ज है इस भूमि को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कृषि कार्य हेतु 24 मई को 6 लाख 91 हजार रुपये की बोली पर नीलाम की गई।नीलाम हेतु कुल छः बोलीदारों ने 10 हजार रुपये की जमानत राशि जमा कर बोली लगाई थी। जिसमें अधिकतम बोली दार राजीव दीक्षित ग्राम सिहोरा ने अधिकतम बोली 6 लाख 91 हजार रुपये की बोली लगाई थी। इनके द्वारा बोली की राशि भी निर्धारित समय पर जमा कर दी गई है। शेष 5 बोलीदारों की जमानत राशि वापस कर दी गई है।