कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने 27 मई को खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ पीजी कॉलेज खरगोन में बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रत्याशियों को बताया गया कि स्ट्रांग रूम तीन स्तरीय सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। सभी विधानसभा क्षेत्र की ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखी गई है और उन पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। स्ट्रांग रूम की हर गतिविधि सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम में लगाई गई बड़ी टीव्ही स्क्रीन पर देखी जा सकती है। इस दौरान प्रत्याशियों को मतगणना के लिए की गई तैयारियां भी दिखाई गई।