कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दतिया संदीप कुमार माकिन ने दिल्ली के बेबी केयर अस्पताल में विधुत केवल जलने के कारण हुई दुर्घटना में नवजात शिशुओं की दर्दनाक मृत्यु हो जाने को संज्ञान में लेते हुए आज जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिला चिकित्सालय के सभी वार्डो का घटना होने के पूर्व बारीकी से निरीक्षण करने के आदेश जारी किये थे। जिनमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग दतिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, महाप्रबंधक म.प्र.म.क्षे.वि.लि. कंपनी दतिया, अनुविभागीय अधिकारी ईएण्डएम लोक निर्माण विभाग दतिया शामिल रहे। कलेक्टर श्री माकिन के निर्देशानुसार उक्त सभी अधिकारियों नेे मिलकर आज सोमवार को जिला चिकित्सालय दतिया पहुंचकर सभी वार्डो का औचक निरीक्षण किया जिसमें जनरल वार्ड, ट्रामा सेंटर, प्रसूति वार्ड, पीआईसीयू इत्यादि वार्डो में स्थित फायर फाईटिग अरेंजमेट सिस्टम एवं लूज वायरिंग का निरीक्षण वरीकी से किया और निरीक्षण प्रतिवदेन कलेक्टर को प्रस्तुत किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने जिला चिकित्सालय दतिया के प्रबंधक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन आदि डॉक्टरों को सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशों में बताया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई और अगर कोई दुर्घटना इस प्रकार की होती है तो पूरी जिम्मेदारी जिला चिकित्सालय के प्रबंधक की होगी। अतः इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए।