जिला योजना भवन में आयोजित किया गया प्रशिक्षण

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मंडला संसदीय क्षेत्र की बिछिया, निवास एवं मंडला विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 4 जून को प्रातः 7 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में की जाएगी। इस संबंध में जिला योजना भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभ्यर्थियों तथा उनके अभिकर्ताओं को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि मतगणना पूरे निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतगणना से संबंधित आवश्यक सभी तैयारियाँ पूर्ण की जा रही हैं। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।
प्रत्येक विधानसभा के लिए 21-21 टेबिल
कलेक्टर डॉ. सिडाना ने बताया कि पूरे संसदीय क्षेत्र के डाक मतपत्रों की गणना पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में की जाएगी जिनके लिए 10 टेबिल लगाई गई हैं। मंडला संसदीय क्षेत्र में समाहित डिंडौरी, शहपुरा, केवलारी, लखनादौन एवं गोटेगांव विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना संबंधित जिलों में की जाएगी। मंडला जिले की बिछिया, निवास एवं मंडला विधानसभा के मतों की गणना पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में होगी जिनके लिए प्रति विधानसभा 21-21 टेबिल लगाई जा रही है।
मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता बनाए रखें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थी एवं अभिकर्ता सुबह 7 बजे तक पहुंचकर निर्धारित विधानसभा एवं निर्धारित टेबिल के सामने नियत स्थान पर ही बैठें। मतगणना की कार्यवाही का अवलोकन करें, ईव्हीएम अथवा किसी भी अभिलेखों को स्पर्श करने का प्रयास न करें। मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता बनाए रखें। उन्होंने अभिकर्ताओं से आग्रह किया कि वे मतगणना पूरी होने के बाद ही अपना स्थान छोड़ें। कलेक्टर ने स्ट्राँग रूम खोलने तथा डाक मतपत्र एवं ईव्हीएम से मतगणना की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 3 जून को सभी अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल का भ्रमण कराया जाएगा।
प्रवेश पत्र पहनना आवश्यक
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने कहा कि मतगणना स्थल पर 3 स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। परिसर के 100 मीटर की दूरी तक नो पार्किंग जोन रहेगा। मतगणनाकर्मियों तथा मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए पृथक-पृथक गेट नियत हैं। निर्धारित गेट से ही प्रवेश करें। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए सभी को प्रवेश पत्र पहनना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने साथ फोटोयुक्त एक शासकीय पहचान पत्र भी रखे। मतगणना स्थल पर मोबाईल, केलकुलेटर, स्मार्ट वॉच सहित किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाईश ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पूरे परिसर में धूम्रपान, तम्बाखू, गुटखा, सिगरेट आदि का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. टीपी मिश्रा एवं डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव द्वारा पावरप्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से मतगणना से संबंधित समस्त पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।