शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में चल रहे ग्रीष्म कालीन खेल शिविर में मुकेश सिंह गुर्जर द्वारा खिलाडियों को हॉकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए धनंजय मिश्रा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोज प्रातः 6 बजे खिलाडियों के साथ हॉकी खेलते हैं। इसके बाद सभी को योग करवाया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री गिरीश सरवाड़ा, श्रीमती सफलता दुवे सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग, संगीता पंडोलिया महाप्रबंधक उद्योग विभाग, रसीद खान, हार्टफुलनेस प्रशिक्षक श्रीमती रेखा शर्मा ने खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए महत्वपूर्ण वार्ता दी। डॉ सुशील प्रजापति जिला आयुष अधिकारी दतिया ने ध्यान के बारे में बताया व हार्टफुलनेस शिथिलीकरण व ध्यान कराया। राजकुमार सचदेवा ने स्वल्पाहार वितरण किया। अमित लोधी आयुष विभाग, रामेंद्र गुर्जर, अजय शर्मा अंशुल कुशवाह, हार्दिक यादव अभिषेक पाल नैंसी सोनी, शहनाज खान, ऊषा कुशवाह ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।