जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गेमावत ने बहोरीबंद के सी.टी.टी प्रशिक्षण केन्द्र का लिया जायजा शत- प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हेतु अधिकारियों को किया निर्देशित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिशिर गेमावत द्वारा शुक्रवार को कार्यालय जनपद पंचायत बहोरीबंद का निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री गेमावत ने बहोरीबंद अंतर्गत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सी.टी.सी. प्रशिक्षण केन्द्र का जायजा भी लिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बैठक के दौरान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक, सहायक ब्लाक प्रबंधकों को नियत लक्ष्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत बहोरीबंद के मार्गदर्शन में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति किये जाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान सी.ई.ओ श्री गेमावत द्वारा सी.टी.सी. प्रशिक्षण केन्द्र में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया जाकर सी.टी.सी. प्रशिक्षण केन्द्र के रसोई कक्ष, शयन कक्ष का भी निरीक्षण किया जाकर स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की जाकर सी.टी.सी. प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण का कार्य शासन के दिशा- निर्देशों के अनुरूप करने तथा ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये ।बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग , मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बहोरीबंद, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कटनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।