कलेक्टर श्री प्रसाद ने की समय-सीमा के प्रकरणों की समीक्षा अधिकारियों को प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के दिए निर्देश
कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को समय-सीमा की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने समय-सीमा के विभिन्न प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा सहित अन्य ज़िला अधिकारी मौजूद थे।न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा समय सीमा की बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के प्रचलित अवमानना संबंधी न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा की जाकर ऐसे प्रकरण जिनमे जवाबदावा अभी तक पेश नहीं किया गया है उनमें शीघ्र कार्यवाही करते हुए जवाब दावा की प्रति पेश कर एक प्रति कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। समय – सीमा की बैठक के दौरान आयोग को प्राप्त शिकायतों पर विभागों से अप्राप्त प्रतिवेदन की समीक्षा की जाकर विभागीय अधिकारियों को जवाब की प्रति प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।अशासकीय रेडियोलाजिस्ट की लें सेवाएं कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिला चिकित्सालय के माध्यम से कराई जाने वाली सोनोग्राफी की जानकारी चाहे जाने पर बताया गया कि 15 अप्रैल से 8 मई तक कुल 42 सोनोग्राफी की जा चुकी है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि वे मरीजों की जांच के कार्य में जिले के प्राइवेट रेडियोलाजिस्ट डॉक्टरों से सहयोग लें, बैठक आयोजित करें और प्राइवेट रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टरों से आग्रह करें कि वे जनहित में 30- 30 मिनट की सेवाएं जिला चिकित्सालय दें और पीड़ित मानवता की सेवा के पुण्य कार्य में सहभागी बनें।अस्पताल एवं नर्सिंग होम्स की करें जांचनगर मे स्थित अस्पताल एवं नर्सिंग होम्स में आगजनी की संभावनों के रोकथाम एवं अंकेक्षण हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद ने शासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के अनुरूप जांच की कार्यवाही संपादित कराने हेतु नगर निगम आयुक्त एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।फायरमैन सर्टिफिकेट कोर्स का दें प्रशिक्षणनिकाय की अग्निशमन सेवा में संलग्न कर्मचारियों अग्नि दुर्धटना के दौरान शीघ्रता से दुर्घटना पर काबू पा सके इस हेतु नगर निगम कटनी सहित नगर परिषद बरही, कैमोर एवं विजयराघवगढ़ में अग्निशमन सेवा में संलग्न कर्मचारियों की सूची एकत्रित कर शीघ्र ही ट्रेनिंग आयोजित करनें के निर्देश परियोजना अधिकारी डूडा को दिए गए।शैक्षणिक सामग्री का समय पर करें वितरणकलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जिले को प्रेषित की जाने वाली शैक्षणिक सामग्री की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी से ली जाकर छात्रों को निर्धारित समय पर शैक्षणिक सामग्री का वितरण करने के निर्देश दिए ताकि छात्र इस सामग्री का उपयोग अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता हेतु कर सके। बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने कैलवारा खुर्द झुरही टोला में जल संकट की समस्या के निराकरण हेतु जनपद पंचायत कटनी के सी.ईओ को नलकूप से बोरिंग को जोड़कर ग्रामों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा पी.एम.जनमन योजना के तहत के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों की प्रगति एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करनें हेतु ई-के.वाय.सी की कार्यवाही में प्रगति लाते हुए र्प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी से आगामी बैठक में अवगत करानें के निर्देश जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा सी.ई.ओ को दिए गए। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले के अधूरे 84 आंगनबाड़ी निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की जाकर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उक्त संबंध मे प्रगति रिपोर्ट से आगामी बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता, ज्योति लिल्हारे सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।