22 C
Mandlā
Monday, November 4, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशआवेदनों का निराकरण समय पर हो- कलेक्टर श्री वैद्य (विदिशा समाचार)

आवेदनों का निराकरण समय पर हो- कलेक्टर श्री वैद्य (विदिशा समाचार)

अनुपस्थितों को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश

कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने शनिवार को बेतवा सभागार कक्ष में तीन बैठकें आयोजित कर संबंधितों को निर्देशित किया है कि हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ समय पर मिले वहीं समस्यायुक्त आवेदनों का निराकरण समय पर हो इन कार्यांे मेें किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए।

                कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के आवेदनांे का निराकरण एल-वन स्तर पर ही हो ऐसी कार्यप्रणाली विभागो के जिलाधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विदिशा जिला सीएम हेल्पालाइन की रैकिंग सूची में टाॅप टू से नीचे ना आए इसके लिए आवेदनों का समय पर निराकरण कराया जाना अतिआवश्यक है। कलेक्टर श्री वैद्य ने सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे विभाग जो ए गे्रड सूची में शामिल हंै उन विभागो के जिलाधिकारियों को अवकाश दिवसो में आयोजित होने वाली बैठको में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है। अतः सभी विभाग इस ओर प्रयास करें कि ए ग्रेड सूची में शामिल हो सकें ताकि पृथक से समीक्षा बैठको में शामिल होेने की  जरूरत ना पडें। कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के पचास व सौ दिवस से संबंधित आवेदनों के निराकरण पर विभागीय अधिकारी विशेष जोर देें। इसी प्रकार के निर्देश उन्होंने सभी एसडीएमों को दिए है। कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि एसडीएम अनुविभाग स्तर पर समीक्षा बैठके आयोजित करें और हर रोज निराकरण की जानकारियों से जिला कार्यालय को अवगत कराएं।   

                कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि जिला मुख्यालय से बहार प्रवास करने वाले विभागो के अधिकारी जिले के किस क्षेत्र में भ्रमण कर रहें है कि जानकारियां भी गूगल लाइव लोकेशन के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

                कलेक्टर श्री वैद्य ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान अनुपस्थित विभागो के जिलाधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर को दिए है।

                कलेक्टर श्री वैद्य ने नगरीय निकायों के माध्यम से क्रियान्वित निर्माण कार्यो व हितग्राहीमूलक योजनाओं के कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले का हरेक निकाय क्षेत्र विशेष उपलब्धियो से जाना जाए। निकायो की रैकिंग जारी होने से पहले निर्धारित मापदण्डो के अनुसार सभी कार्य पूरे कराए जाए ताकि निकाय की रैकिंग सूची में सुधार हो सकें। नीति आयोग के द्वारा निकाय क्षेत्रो में आंगनबाडी केन्द्रो के निर्माण हेतु जारी की गई राशि से पूर्ण कराए गए भवनो की भी समीक्षा की गई। इसी प्रकार कायाकल्प अभियान के तहत निकाय क्षेत्रों में डामरीकृत सडको के निर्माण कार्यो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

                कलेक्टर श्री वैद्य ने बारिश के पहले निकाय क्षेत्रोे में किए जाने वाले कार्यो पर बल देते हुए कहा कि निकाय क्षेत्रो में जल भराव ना हो इसके लिए पूर्व वर्षो के क्षेत्रो को ध्यानगत रखते हुए जल निकासी के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने बारिश के पहले आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देेश दिए है ताकि आपदा प्रबंधन के दौरान किसी भी प्रकार की सामग्री प्राप्ति में दल के सदस्यों को दिक्कते ना हो। बैठक में अमृत 2.0 योजना, टेªचिंग ग्राउण्ड की स्थिति, संजीवनी क्लिीनिक, अस्पतालो के वेस्ट मटेरियल के निष्पादन के संबंध में कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि यदि कोई यूनिट डालना चाहते है तो जिला प्रशासन की ओर से जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने स्वच्छ भारत नगरीय निकाय के साथ-साथ हितग्राहीमूलक योजनाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया है।

पीएम जनमन के शत प्रतिशत हितग्राही लाभांवित हो

                कलेक्टर श्री वैद्य ने पीएम जनमन योजना के तहत जिले में संपादित किए जाने वाले कार्यो की पृथक से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 15 मई तक योजना के पात्रताधारी सभी हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभांवित किया जाना है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से हरेक हितग्राही की समग्र आईडी हो, आधार कार्ड बना हो, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड आवश्यक हों। हितग्राहियों को किन-किन योजनाओं के तहत लाभांवित किया जाना है। यह विभागो के द्वारा चिन्हंाकन किया गया है अब किसी भी प्रकार से इसमें विलम्ब ना हो।

                कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि संयुक्त समन्वय प्रयासो से सहरिया जनजाति के नागरिकों को शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाया जाना है अतः ग्रामो में आयोजित होने वाले शिविरो में सभी विभाग एक साथ उपस्थित होकर विभागीय योजना से लाभांवित कराने हेतु आवश्यक दस्तावेंजो की पूर्ति सुनिश्चित कराएं साथ ही हितग्राहियो को जारी होने वाले विभिन्न कार्डो की प्राप्ति एक ही शिविर के माध्यम से हो जाए को सुनिश्चित करें ताकि हितग्राहियो को योजनाओं का लाभ लेने के लिए बार-बार उपस्थित ना होना पडें। बैठक में समग्र आईडी, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, पात्रतापर्ची, उज्जवला योजना, जनधन खाता, स्व-सहायता समूह, पीएम विश्वकर्मा योजना की जनपदवार अद्यतन प्रगति की जानकारियां प्रस्तुत की गई। इसी प्रकार अद्योसंरचनात्मक योजनाओं के तहत पीएम आवास योजना, पीएम सडक योजना, विद्युतीकरण, आंगनबाडी केन्द्र भवनो, नलजल योजना, वन धन केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र तथा बहुउद्धेश्यीय केन्द्रो के संबंध में क्रियान्वित कार्यो की जानकारियां विभागो के अधिकारियों, संबंधित एसडीएम के द्वारा प्रस्तुत की गई।

                उपरोक्त बैठको में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ पंकज जैन, संयुक्त कलेक्टर द्वय विनीत कुमार तिवारी, मनोज कुमार उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटौलिया समेत विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद रहें। वहीं खण्ड स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!