प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सिंदुरसी से बचैया तक 11 किलोमीटर के मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते आवागमन में ग्रामीणों को हो रही असुविधा की जानकारी संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परिजयोजना क्रियान्वयन इकाई के अधिकारियों को निर्देशित कर मार्ग का दुरूस्तीकरण एवं रखरखाव कार्य पूर्ण हो जाने से ग्रामीणों को सुविधाजनक आवागमन उपलब्ध हुआ है। शिकायत मिलते ही करवाया गया सुधार कार्य बहोरीबंद विकासखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सिंदुरसी रूपनाथ से बचैया तक 11 किलोमीटर लंबाई में गढ्डे हो जाने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होनें संबंधी शिकायत को संज्ञान में लेकर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विभागीय अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया था। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर विभाग द्वारा स्थल का निरीक्षण किया जार उक्त कार्य हेतु नियुक्त संविदाकार मेसर्स वैष्णव एसोसिएट को मार्ग का दुरूस्तीकरण एवं रखरखाव करनें हेतु निर्देशित किया गया। उक्त संबंध मे मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 1 के सहायक प्रबंधक ए.के.चतुर्वेदी द्वारा विगत 13 मई को सिंदुरसी रूपनाथ से बचैया 11 किलोमीटर मार्ग का निरीक्षण कर प्रतिवेदित किया गया है कि मेसर्स वैष्णव एसोसिएट द्वारा दुरुस्तीकरण एवं रखरखाव का पूर्ण कर आवागमन के लिए सुविधाजनक बना दिया गया है।