जिला प्रशासन बाल आशीर्वाद कैंप की शुरूआत की जा रही है। जिसके अंतर्गत जिला स्तरीय कैंप का आयोजन 25 मई 2024 को आनंदम दीदी कैफे में सुबह 10:00 बजे से किया जायेगा। अभी तक जिले में ऐसे 180 बच्चे जिनके माता-पिता किसी कारण से मृत हो चुके हैं, जिन्हें बाल आशीर्वाद योजना से पूर्व में लाभान्वित किया गया है। वर्तमान में यह अपने किसी रिश्तेदार या पालक के साथ रह रहे हैं। अतः जो अपनी आर्थिक स्थिति एवं व्यस्तता के कारण इन बच्चों की सही से देख रहे नहीं कर पाते, ऐसी स्थिति में इस कैंप और कार्यालय के माध्यम से इन बच्चों के समस्त दस्तावेज बनाने, चल अचल संपत्ति का संरक्षण उनका हेल्थ चेकअप एवं शिक्षा आदि में सहायता कर सकते हैं। जिससे इन बच्चों को पर्याप्त सहायता मिल सके। साथ ही अपील की गई है कि सर्व संबंधित ऐसे अनाथ बच्चे जो योजना के लाभ से वंचित हैं, उन्हें भी लाभ दिलाये जाने हेतु अपील की जाती है।