कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर योगेश तिवारी के निर्देशन तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर डीके शर्मा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष घुटे के समन्वय से सीएमएचओ कार्यालय विदिशा में जिले के समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, बीईई, बीपीएम, बीसीएम की व्हील ग्लोबल फाउंडेशन एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
व्हील ग्लोबल फाउंडेशन एवं आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से स्तनपान एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण को बढ़ावा देकर कुपोषण और शिशु मृत्यु दर को कैसे कम किया जा सकता है इसके लिए पूर्व में भी स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के ब्लॉक स्तर, सेक्टर, सबसेंटर के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर निर्देशित किया गया था की इससे संबंधित समस्त आशा, आशा सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के साथ अन्य सभी जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों को दिखाकर प्रशिक्षित किया जाए। इस हेतु सभी की परीक्षा आयोजित की जाएगी और मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए जाएंगे।
इस कार्य के सुव्यवस्थित रूप से क्रियान्वयन हेतु सीएमएचओ कार्यालय में समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश तिवारी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि सभी अपने ब्लाकों में उक्त प्रशिक्षण कार्य को पूर्ण करा लें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश तिवारी ने बताया कि उक्त कार्य की मॉनीटरिंग कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के द्वारा की जा रही है अतः इस कार्य को गंभीरता से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
व्हील ग्लोबल फाउंडेशन के राज्य स्तरीय अधिकारी राजकुमार राय ने बताया कि परीक्षा छोटे छोटे बैच बनाकर आयोजित की जाएगी। इसके लिए वेरीफायर बनाए जाएंगे जो अपने अधिनस्थों का सत्यापन करेंगे। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जिसकी लिंक भेजी जावेगी परीक्षा को एक घंटे में पूर्ण करना होगा।