कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर जिला चिकित्सालय डिंडौरी का निरीक्षण किया। उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर, आउट बोर्न यूनिट और अन्य कक्षों का मुआयना किया। मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ से दवाइयों की उपलब्धता और आपूर्ति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।