स्व सहायता समूहों को 126.23 करोड़ के लक्ष्य के विरूद्ध 142.57 करोड़ का ऋण वितरण किया गया
मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्व-सहायता समूह को लक्ष्य से अधिक ऋण वितरण कराए जाने पर मंडला जिला को राज्य स्तर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व सहायता समूहों को बैंकों से सूक्ष्म साख सीमा (सीसीएल) के कुल लक्ष्य 5176 समूह एवं राशि रूपये 126.23 करोड़ के विरूद्ध कुल 6688 स्व सहायता समूहों को राशि रू. 142.57 करोड़ का ऋण वितरण कराया गया। वार्षिक लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किये जाने के परिणाम स्वरूप राज्य कार्यालय से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। यह प्रशस्ति पत्र मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज पुष्प द्वारा जिला परियोजना प्रबंधक बीडी भैंसारे को प्रदान किया गया है। ज्ञात होवे कि गत वित्तीय वर्ष में भी जिले के द्वारा लक्ष्य के विरूद्ध 113 प्रतिशत प्रगति दी गयी थी। इस सफलता से ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम से जुडे़ ग्रामीण परिवारों की आजीविका सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रशस्त हुआ है। इन लक्ष्यों की पूर्ति में मिशन के विकासखण्ड स्तरीय अमले एवं जिले में संचालित समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ लीड बैंक मैनेजर सुजाय कुमार ने भी सराहनीय सहयोग प्रदान किया है।