लोकसभा निर्वाचन- 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतगणना 4 जून को कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में होगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मतगणना की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, राजनैतिक दलों से प्रतिनिधि के तौर पर अमितेन्द्र नारोलिया, नरेन्द्र राजपूत, हरगोविंद सिंह, अंकित चौधरी, झब्बूलाल अहिरवार व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में मास्टर ट्रेनर डॉ चंद्रशेखर राजहंस ने बताया कि मतगणना स्थल पर कुल 66 गणना टेबल लगाई जायेंगी। गोटेगांव के लिए 17, नरसिंहपुर के लिए 18, तेंदूखेड़ा के लिए 15 व गाडरवारा के लिए 16 गणना टेबल लगाई जायेंगी। इसके अलावा गोटेगांव के लिए 17, नरसिंहपुर के लिए 18, तेंदूखेड़ा के लिए 15 व गाडरवारा के लिए 16 सहित कुल 66 टेबलवार माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये जायेंगे।
मतगणना एजेंट्स एवं कर्मचारी के मतगणना कक्ष में प्रवेश करने से पहले सामान्य निर्देश के बारे में बताया गया। उन्हें निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र साथ में रखना होगा। मतगणना के दिन सुबह 6 बजे मतगणना केन्द्र पर निर्धारित काउंटर पर पहुंचना होगा। बैठक में गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति के संबंध में आवश्यक निर्देशों से अवगत कराया गया।