250 कैदियों का एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय कारागार जबलपुर में कैदियों के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं एडल्ट बीसीजी टीकाकरण का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 250 कैदियों को एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन किया गया । शिविर के आयोजन में जेल अधीक्षक एवं जेल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएनएम विनीता कनौजिया और लक्ष्मी सोनी द्वारा कैदियों को टीके लगाए गए।