किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज व उर्वरक मिल सके इसके लिये कृषि विभाग हुआ सक्रिय
किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण बीज, उर्वरक एवं अन्य कृषि आदान सामग्री प्राप्त हो सके, इसके लिये उप संचालक कृषि श्री रवि आम्रवंशी द्वारा गठित जिला स्तरीय दल द्वारा पनागर में विभिन्न कंपनियो के गोदामों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें कंपनियों के बीज विक्रय लाइसेंस की जांच की गई तथा उनके पास उपलब्ध बीज के हर लॉट से बीज अधिनियम 1968 के तहत सेंपल लिये गये। सभी सेंपल को विश्लेषण के लिये बीज परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। सहायक संचालक कृषि कीर्ति वर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पंकज शर्मा, कृषि विस्तार अधिकारी जी.पी. मांझी द्वारा कावेरी सीड्स, व्ही.एन.आर सीड्स, पी.ए.एम., एडवान्टा आदि कंपनियो के मक्का, धान, अरहर फसलों के बीजों की सेम्पलिंग कर गुणवत्ता परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजे गये। जिले में कृषि का रकबा 2 लाख 79 हजार 500 हेक्टेयर है। जिसमें खरीफ 2024 में 2 लाख 39 हजार 110 हेक्टेयर में बोनी की जायेगी, जिसमें धान 1 लाख 75 हजार 700 हेक्टेयर, मक्का 36 हजार 500 हेक्टेयर, अरहर 6 हजार 120 हेक्टेयर, मूंग एवं उड़द 9 हजार 352 हेक्टेयर और लगभग 5 हजार 100 हेक्टेयर में कोदो-कुटकी की फसल बोई जानी है