कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला पेंशन कार्यालय नरसिंहपुर में 21 मई से 24 मई तक विशेष पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।
विशेष पेंशन शिविर के शुभारंभ अवसर पर जिला पेंशन अधिकारी श्री पवन बघेल, प्रांतीय अध्यक्ष मप्र पेंशनर समाज श्री एसके चतुर्वेदी, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शिवकुमार पटैल, जिला सचिव विजय दुबे, कोषाध्यक्ष घनश्याम कुरील, तहसील सचिव लेखराम विश्वकर्मा और कार्यलयीन स्टाप मौजूद था।