25 C
Mandlā
Thursday, January 16, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशरूक जाना नहीं, आ अब लौट चलें और ओपन स्कूल परंपरागत परीक्षाओं...

रूक जाना नहीं, आ अब लौट चलें और ओपन स्कूल परंपरागत परीक्षाओं का आयोजन (नरसिहंपुर समाचार)

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिले में 3 परीक्षा केन्द्रों पर मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षायें 20 मई से 07 जून 2024 तक दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं। प्रथम पाली प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित की जा रही हैं।

      जिला नोडल अधिकारी आशीष दुबे ने बताया कि प्रथम पाली में शासकीय नेहरू उमावि नरसिंहपुर में ओपन स्कूल परंपरागत एवं आ अब लौट चले और रूक जाना नहीं की परीक्षा में हायर सेकेंडरी के 47 परीक्षार्थियों में से 45 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जबकि दो विद्या‍र्थी अनुपस्थित पाये गये। शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर में रूक जाना नहीं के तहत हायर सेकेंडरी के 67 परीक्षार्थियों में से 60 सम्मिलित हुए और 7 अनुपस्थित रहे। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में हायर सेकेंडरी के 37 परीक्षार्थियों में से 29 सम्मिलित हुए और 8 अनुपस्थित रहे। इस तरह हायर सेकेंडरी की परीक्षा में तीनों केन्द्रों में 151 परीक्षार्थियों में से 134 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए और 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

      इसी तरह दूसरी पाली में शासकीय नेहरू उमावि नरसिंहपुर में ओपन स्कूल परंपरागत की परीक्षा में कक्षा 5 वीं, 8 वीं एवं 10 वीं में कुल 44 परीक्षार्थियों में से 32 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जबकि 12 अनुपस्थित रहे। रूक जाना नहीं के अंतर्गत कक्षा 10 वीं के 118 परीक्षार्थियों में से 108 सम्मिलित एवं 10 अनुपस्थित रहे। शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर में रूक जाना नहीं के तहत कक्षा 10 वीं के 276 परीक्षार्थियों में से 236 सम्मिलित हुए और 40 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में रूक जाना नहीं के तहत कक्षा 10 वीं में 158 परीक्षार्थियों में से 132 सम्मिलित हुए और 268 अनुपस्थित रहे।

      जिला शिक्षा अधिकारी एचपी कुर्मी एवं जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी ने इन परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। जहां परीक्षा विधिवत संचालित पाई गई। इस दौरान केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य एमएलबी श्रीमती आशा नेमा, जीएस पटैल, एके चौबे द्वारा परीक्षा संचालन में संकुल अंतर्गत शिक्षकों से सतत सम्पर्क कर परीक्षा केन्द्रों पर विधिवत पर्यवेक्षण कार्य सम्पन्न किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!