मतगणना कार्य पर माइक्रो आब्जर्वर रखेंगे नजर मतगणना के लिये दूसरे चरण का प्रशिक्षण होगा 30 मई को
गुना में लोकसभा निर्वाचन के तहत जिले में 7 मई को मतदान हुआ था। अब 04 जून 2024 को होने वाली मतों की गणना कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतेन्द्र सिंह एवं नोडल अधिकारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी है।
लोकसभा संसदीय क्षेत्र 04-गुना एवं 20-राजगढ़ से सम्बंधित जिला गुना के सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों- बमोरी, गुना, चांचौड़ा व राघौगढ़ के लिए मतों की गणना के लिये नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक के निर्देशन में आज एक दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पाली सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम पाली में मतगणना सुपरवाइजर, दूसरी पाली में मतगणना सहायक में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना के तौर-तरीके सिखाए गये।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पीजी महाविद्यालय के कक्ष 8 व 9 तथा (विधि कक्ष भवन) के कक्ष 1 व 2 एक साथ आयोजित किया गया। इसी प्रकार संगोष्टी कक्ष में माइक्रो आब्जर्वर को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स निरंजन श्रोत्रिय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण के दौरान उनके दायित्व के बारे में अवगत कराया गया और कहा कि माइक्रो आब्जर्वर मतगणना के दौरान मतगणना कार्य पर नजर रखने का कार्य करेंगे।
इस दौरान अति.मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं विशाल सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना के लिये मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर को मतगणना के दायित्व सौंपे जा रहे है। मतगणना का प्रशिक्षण 7 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। जिसमें मतगणना प्रक्रिया एवं ईवीएम के माध्यम से मतगणना के तौर-तरीके बताये गये। प्रशिक्षण का दूसरा चरण 30 मई को आयोजित किया जायेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मतगणना पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए की जाये। मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को व्यावहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश, मतगणना प्रक्रिया, नियम और अधिनियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान कहा गया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार मतगणना सम्पन्न की जाये। मतगणना, निर्वाचन प्रकिया का एक महत्वपूर्ण कार्य है। दिये गये अनुदेशों की छोटी से छोटी बातों का पालन करें, जिससे कि मतगणना दोषरहित हो और निर्वाचन के परिणाम के बारे में अभ्यर्थी या उसके अभिकर्ता के मन में कोई संदेह न रहे।
मतगणना में नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी दिनांक 4 जून 2024 को निर्धारित समय के एक घंटे पूर्व मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंच जाएं। अपने साथ आवश्यक आदेश, पहचान पत्र के अतिरिक्त कोई अन्य वस्तु लेकर नहीं आएं। अधिकारी-कर्मचारी अपने निर्धारित टेबल पर ही बैठें। मतगणना कर्मियों को दूसरे रेण्डमाइजेशन के पश्चात विधानसभा और तीसरे रेंडमाजेशन के बाद टेबल आवंटित की जाएगी। मतगणना भवन में धूम्रपान एवं तंबाकू युक्त पदार्थ ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना हाल में मोबाइल ले जाने की अनुमति भी नहीं रहेगी। प्रत्येक गणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे, जिनके माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जावेगी।