लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतगणना 04 जून 2024 को विधि महाविद्यालय अशोकनगर में आयोजित की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन के मार्गदर्शन में मतगणना हेतु मतगणना सुपरवाईजर,मतगणना सहायक,माईक्रो ऑर्व्जवर का प्रथम प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण तीन पालियों में दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया विभिन्न गणना टेबल पर सीयू का आवंटन मतदान केन्द्रों के सरल क्रमांक से किया जायेगा। अगले राउण्ड की सीयू की गणना टेबल पर तभी लायी जायेगी जब सारणीकरण उपरांत शीट पर आरओ एवं आब्जर्वर के हस्ताक्षर हो जाए। आरओ उस राउण्ड के परिणाम की घोषणा कर दें। मतगणना से पहले सीयू की सील को हटाना। सीयू से परिणाम प्राप्त करने से पूर्व गणना निम्न बाते सुनिश्चित करेगें। कैरिंग कैस के एड्रेस से टेबिल पर लगी सीट से मतदान केन्द्र का मिलान करें। सीयू यूनिक आईडी ग्रीन पेपर सील का निर्धारित प्रारूप से सत्यापन करें। कंट्रोल यूनिट का स्वीप ऑन कर प्रदर्शन को पूरा होने दें। कंट्रोल यूनिट का टोटल बटन दबाकर सीयू द्वारा प्रदर्शित कुल मत तथा मतपत्र लेखा 17 सी भाग एक की मत क्रमांक 06 में दर्शित मतों की संख्या में साम्य है तो आगे की कार्यवाही की जाए। सीयू के डिस्प्ले पेनल पर प्रारंभिक सूचनाओं के प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थीबार डाले गये मतों का प्रदर्शन प्रारंभ होगा। गणना सहायक को सीयू को इस प्रकार उठाकर रखेगा कि प्रदर्शित मतों को गणना पर्यवेक्षक,माईक्रो आब्जर्वर तथा गणना एजेंट देख सके। एजेंट यदि चाहे तो प्रक्रिया को दोहराया जा सकता है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों एवं बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि मतगणना स्थल पर निर्धारित समय पर पहुंचना अनिवार्य है तथा आदेश, पहचान पत्र साथ में लाना होगा। मतगणना स्थल पर चैकिंग के पश्चात् ही प्रवेश दिया जायेगा। धूम्रपान एवं तम्बाकू युक्त पदार्थ ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कर्मचारियों को अपने- अपने निर्धारित स्थान पर ही बैठना है। प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक एक गणना सहायक और एक माइक्रों आब्जर्वर होंगे तथा एक टेबल आर.ओ. की होगी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स मनीष वैद्य,अनिल धकाते,डॉ.अर्चना शर्मा, विशाल नरवरिया, सचिन शर्मा,मोनेश जैन,डॉ.नवीन पटवा,मनोज ठाकुर,डॉ.शालिनी राय, द्वारा ईव्हीएम मशीनों से मतगणना के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में उपस्थित मतगणना कर्मियों की शंकाओं एवं प्रश्नों का समाधान किया गया।