सभी कार्यवाही समय सीमा में सुनिश्चित करने के सीईओ जिला पंचायत ने दिए निर्देश
जिला पंचायत सभाकक्ष में एमपी टास पोर्टल के माध्यम से अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रदाय की जाने वाली सत्र 2022-23 एवं सत्र 2023-24 की प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक एवं विद्यालयीन छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तिवारी ने शासन के निर्देशानुसार सभी कार्यवाही समय सीमा में सुनिश्चित करने के सभी संकुल प्राचार्य तथा महाविद्यालय प्राचार्यों को निर्देश दिए।
बैठक में सर्वप्रथम स्कूल छात्रवृत्ति (प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक कक्षा 09-12 वी) की समीक्षा की गई, जिससे सभी संकुल प्राचार्यों को सर्वप्रथम प्रोफाइल बनाये जाने के लिए लंबित विद्यार्थियों के अभियान चलाकर प्रोफाइल बनाने का कार्य 05 जून तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये, तथा छात्रवृत्ति स्वीकृति के लिए लम्बित समस्त प्रकरणों को 02 दिवस में स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये। जिन विद्यार्थियों के खाते एनपीसीआई इनेक्टि है तथा उन्हें एक्टिव कराने में यदि कोई कठिनाई आ रही है, तो विद्यार्थियों के नवीन आधार लिंक बैंक खाते किसी राष्ट्रीयकृत बैंक/पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खुलवाये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी संकुल प्राचार्यों को नामांकन का कार्य भी 31 मई 2024 तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में महाविद्यालयीन छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता की समीक्षा करते हुए सभी संस्थाओं को निर्देश दिये गए कि एमपी टॉस/एनआईसी पोर्टल पर वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लंबित आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण 31 मई 2024 तक करना सुनिश्चित करें। जिन संस्थाओं के द्वारा इस कार्य को गम्भीरता से नहीं किया जायेगा, उन संस्थाओं के विरूद्ध सम्बंधित विभाग को भी कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजा जावेगा । बैठक में निर्देश दिये गये कि जिन विद्यार्थियों के द्वारा वर्तमान में आवेदन नहीं किया गया है, उनके आवेदन भी 31 मई तक अनिवार्य रूप से कराए जाएं। आवेदन न होने की स्थिति में सम्बंधित संस्था का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण सम्बंधित संकुल प्राचार्य एवं महाविद्यालयीन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।