25.9 C
Mandlā
Monday, January 13, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशजिले में उपार्जन कार्य निरंतर जारी, अब तक 1 लाख 9 हजार...

जिले में उपार्जन कार्य निरंतर जारी, अब तक 1 लाख 9 हजार 849मैट्रिक टन गेहूं उपार्जित (कटनी समाचार)

उपार्जित गेहूं का किसानों को किया गया 166करोड का भुगतान 1 लाख 441 मैट्रिक टन गेहूं का हो चुका परिवहन उपार्जन कार्य में तहसील बहोरीबंद अव्वल

रबी विपणन वर्ष 2024 – 25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जिले की समस्त तहसीलों में स्थापित उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से सोमवार 20 मई तक की अवधि में कुल 1 लाख  9 हजार 849 मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया है और इसमें से 1 लाख 441मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन भी किया जा चुका है। साथ ही किसानों से उपार्जित गेहूं का अब तक 166करोड़ रूपए का भुगतान भी किया जा चुका है।कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशन में जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में उपार्जन का कार्य जारी है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने उपार्जित उपज का अविलंब परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। ताकि असमय मौसम खराब होने और बारिश से उपज खराब न हो। कलेक्टर ने  उपार्जन केंद्रों में आवक रजिस्टर संधारित करने के साथ ही उपार्जन केंद्रों के लिये जारी नीति – निर्देशों के तहत केंद्रों में छन्ना,  पंखा,  मॉइश्चर मीटर, परखी, तिरपाल एवं कृषकों के बैठने के लिए छायादार व्यवस्था तथा पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही राजस्व और खाद्य विभाग के अधिकारियों को निरंतर उपार्जन केंद्रों का भ्रमण कर खरीदी केन्द्रों में कार्य का जायजा लेने के निर्देश दिए है।तहसील बहोरीबंद अग्रणीजिले की समस्त तहसीलों में किये जा रहे उपार्जन कार्य में सोमवार 20 मई की स्थिति में तहसील बहोरीबंद निरंतर बढ़त बनाए हुए है। तहसील बहोरीबंद में अब तक कुल 5283 किसानों से 32 हजार 910 मैट्रिक टन गेहूं का उपार्जन कार्य किया जा चुका है इसमें से 31 हजार 744 मैट्रिक टन का परिवहन भी किया जा चुका है। जबकि दूसरे नंबर पर काबिज तहसील ढीमरखेड़ा मे 4361 किसानों से 24 हजार 600 मैट्रिक टन गेंहूं का उपार्जन किया जाकर 23 हजार 586 मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन भी किया जा चुका है।  

           तीसरे नंबर पर तहसील विजयराघवगढ़ द्वारा 1999 किसानों से कुल 13 हजार 228 मैट्रिक टन गेंहूं का उपार्जन किया जाकर 10 हजार 258 मैट्रिक टन का परिवहन भी किया जा चुका है। वहीं चौथे नंबर पर तहसील स्लीमनाबाद़ में 1528 किसानों से 10 हजार 542 मैट्रिक टन की खरीदी की जाकर 10 हजार 443 मैट्रिक टन का परिवहन भी किया जा चुका है। इसी प्रकार पांचवे नंबर पर तहसील बरही द्वारा 1695 किसानों से 8 हजार 232 मैट्रिक टन गेहूं उपार्जित किया जाकर 7 हजार 166 मैट्रिक टन गेंहूं का परिवहन भी किया जा चुका है। 

           छठवे नंबर पर तहसील रीठी द्वारा 1466 किसानों से 7 हजार 728 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी उपरांत 6 हजार 343 मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन कार्य किया जा चुका है। वहीं  सातवे नंबर पर तहसील बड़वारा में 1328 किसानों से 6 हजार 695 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी उपरांत 6 हजार 108 मैट्रिक टन गेहूं के परिवहन के साथ ही तहसील कटनी में 20 मई की स्थिति में कुल 990 किसानों से 5 हजार 913 मैट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया जाकर 4 हजार 793 मैट्रिक टन गेंहू का परिवहन  किया जा चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!