खिलाड़ियों को दिखाया जाएगा ग्वालियर दुर्ग और सुनाया जाएगा लाइट एण्ड साउंड
प्रदेश सहित 7 राज्यों की टीमें ले रही है भाग
6 वीं स्व. श्रीमंत माधवराव सिंधिया राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर के लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय खेल संस्थान में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर की मध्यप्रदेश सात राज्यों की टीमें भाग ले रही है। कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका चौहान ने खेल मैदान पर पहुँचकर खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया।
राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप में मेजवान मध्यप्रदेश सहित तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई, और उत्तर प्रदेश की टीमें भाग ले रही है। यह सभी टीमें डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इण्डिया एवं प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेल रही है। इस प्रतियोगिता में लगभग 120 खिलाडी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का पहला मैच दिल्ली और मुम्बई के बीच खेला गया। इसमें दिल्ली की टीम ने विजय हासिल की। दूसरा मैच मध्यप्रदेश और तमिलनाडु के बीच हुआ इसमें मध्यपदेश की टीम ने विजयश्री हासिल की।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के साथ ग्वालियर आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और खेल भावनाओं के साथ अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने की बात कही। इस मौके पर एलएनआईपीई रजिस्ट्रार अमित यादव मध्यप्रदेश टीम के फाउंडर जण्डेल सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बाहर से आए खिलाड़ियों को ग्वालियर का लाइट एण्ड साउंड कार्यक्रम दिखाया जाएगा
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मध्य प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से पधारे क्रिकेट खिलाडियों को प्रशासन की ओर से ग्वालियर का ऐतिहासिक दुर्ग और लाइट एण्ड साउंड दिखाने की बात कही। उन्होंने कहा कि 23 मई शाम को ग्वालियर दुर्ग पर घुमाने के लिए ले जाया जाएगा। इसके साथ ही लाइट एण्ड साउंड कार्यक्रम का भी आनंद दिलाया जाएगा।