कलेक्टर ने मतगणना की तैयारियों की जानकारी राजनैतिक दलों को दी
आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मतगणना की तैयारियों को लेकर स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पनन हुई। बैठक में कलेक्टर माकिन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 4 जून 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की भिण्ड़-दतिया संसदीय क्षेत्र के लिए 7 मई 2024 को हुए मतदान की गणना तीनों विधानसभावार 4 जून 2024 को प्रातः 8 बजे से दतिया ग्वालियर रोड़ पर स्थित पोलीटेक्निक कॉलेज में होगी, उन्होंने बैठक में मतगणना के लिए अभिकर्ताओं की नियुक्ती एवं उनके परिचय पत्र बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की तीनों विधानसभावार 20 सेवढ़ा के लिए 20 टेबिल, 21 भाण्ड़ेर (आ.ज.) के लिए 16 टेबिल, 22 दतिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 टेबिल मतगणना हेतु निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पर्टी के अभिकर्ता मतगणना स्थल पर प्रातः 7 बजे से तक प्रवेश प्रारंभ करेंगे उन्होंने कहा कि मतगणना एजेंट हेतु फार्म 18 भरकर मतगणना दिवस के तीन दिन पूर्व एआरओ के पास जमा करना अनिवार्य रहेगा। जिससे समय सीमा में उनके प्रवेश पत्र जारी किये जा सकें। उन्होंने बताया कि सदस्यों को मतगणना की पुस्तिकाा, निर्वाचन अभिकर्ता फार्म 18 मतगणना की पुस्तिका, निर्वाचन अभिकर्ता फार्म 18 मतदान दिवस को मॉकपोल एवं वास्तविक मतदान दौरान रिप्लेस्ड ईव्हीएम, व्हीव्हीपेड की जानकारी तथा विधानसभावार राण्ड़ वार्ड क्रमांक टेबिल अनुसार निर्धाथ्रत सीयू का रिजल्ड डिस्पले होने हेतु कार्य योजना की प्रतियों की जानकारी वितरित दी जायेगी। बैठक में बताया गया कि मतगणन के दिन स्ट्रॉग रूम खोलने हेतु प्रातः 6.30 बजे सभी संबंधित अधिकारीगण एवं अभिकर्ता, एजेंट आदि निर्धारित समय पर अनिवार्य उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मोबाईल अथवा अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक सामग्री मतगणना स्थल पर ले जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि मोबाईल इत्यादि के जमा करने के लिए अलग से स्थान चिन्हित किया गया है। जहां कि मोबाईल जमा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना अभिकर्ता निर्धारित स्थल पर मोबाईल जमा करेंगे मतगणना की प्रत्येक टेबल पर सीयू नम्बर भी रहेगा। बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने बताया कि गर्मी के मौसमय को देखते हुए हर स्थान पर पयेजल की पर्याप्त व्यवस्था, पंखे, कूलर बिजली आदि व्यवस्था, मीडिया कर्मियों को मीडिया कक्ष में मोबाईल ले जाने की अनुमति और सभ्ीा को विधानसभा चुनाव की भांति पर्याप्त भोजन की व्यवस्था रहेगी। बैठक में बताया गय कि मतगणना स्थल पर जहां पर मीडियाकर्मी उपस्थित रहेंगे उन्हंे वहीं पर 21 बिन्दुवार मतगणना संबंधी जानकारी प्रदाय की जायेगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठने हेतु स्थान भी निर्धारित किया गया है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भूमिजा सक्सैना, राजनैतिक दल प्रतिनिधि सर्वश्री प्रशांत ढेंगुला, शंभू गोस्वामी, नारायण सिंह बैद्ध, जगन्नाथ अहिरवार, जितेन्द्र सिंह बुन्देला, हर गोविन्द अहिरवार, अब्दुल हकीम आदि संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।