नोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत मंडला संसदीय क्षेत्र के बिछिया, निवास तथा मंडला विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 4 जून को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने जिला योजना भवन में सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि मतगणना संबंधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, एवं हुनेन्द्र घोरमारे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियां 30 मई तक पूर्ण करें। ईव्हीएम के मार्ग में सीसीटीव्ही की व्यवस्था करें। उन्होंने मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कमरों में कूलर आदि की व्यवस्था करें। मतगणना स्थल पर विधानसभावार पृथक-पृथक रंगों का उपयोग करते हुए आवश्यक संकेतक लगाएं। इसी प्रकार परिचय पत्र में भी विधानसभावार कलर कोडिंग करें। मतगणना से संबंधित प्रशिक्षणों के लिए कैलेंडर तैयार करें। डॉ. सिडाना ने कहा कि पॉलीटेक्निक परिसर में अस्थायी अस्पताल तैयार करें। मतगणना के दौरान सभी कक्षों में प्राथमिक दवाईयों के किट रखें। कलेक्टर ने मानव संसाधन, मीडिया रूम, सीलिंग, पोस्टल बैलेट, स्ट्राँग रूम मैनेजमेंट, ईव्हीएम मैनेजमेंट, लॉ-एण्ड ऑर्डर, वेलफेयर मैनेजमेंट, विद्युत व्यवस्था, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीव्ही कार्य आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया कि मतगणना के लिए नियत स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में मोबाईल फ़ोन का उपयोग वर्जित रहेगा।