24.5 C
Mandlā
Monday, January 13, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशबाढ़ राहत कार्यों की बैठक संपन्न, बाढ़ आपदा पूर्व तैयारियों के संबंध...

बाढ़ राहत कार्यों की बैठक संपन्न, बाढ़ आपदा पूर्व तैयारियों के संबंध में दिए निर्देश (विदिशा जिला)

कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य अध्यक्षता में आज जिले में बाढ़ एवं राहत कार्यों के संबंध में किए जाने वाले प्रबंधो हेतु तैयारियों संबंधी बैठक कर बाढ़ आपदा से निपटने के लिए अभी से ही सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।कलेक्टर श्री वैद्य ने बाढ़ बचाव की पूर्व तैयारियों तथा पूर्व प्रबंधो में सुधार, सुझाव पर आधारित कार्यों के क्रियान्वयन को त्वरित संपादन कराने के लिए कहा है। कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जिले में बाढ़ आपदा से निपटने हेतु पहले से ही अलर्ट हो जाएं , नगर पालिका क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र का चिन्हांकन कर लें जिन क्षेत्रों में पूर्व में बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई थी वहां के वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां बाढ़ से निपटने के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरपालिकाओं के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि अभी से ही नगरीय क्षेत्र के वार्डों में नालों और नालियों की साफ सफाई कराया जाना सुनिश्चित करें। ताकि पानी निकासी होने में समस्या उत्पन्न ना हो और बाढ़ जैसे हालात ना बनें। उन्होंने कहा कि पूर्व में बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई थी तो विदिशा नगरीय क्षेत्र में पानी सप्लाई हेतु बनाया गया फिल्टर प्लांट डूब गया था उस परिस्थिति में कैसे विदिशा नगर में पेयजल आपूर्ति के प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे उसी तर्ज पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर नगर वासियों को पेयजल के लिए परेशान ना होना पड़े। कलेक्टर श्री वैद्य ने सभी एसडीएमों को भी निर्देश दिए हैं कि खंड स्तर पर भी आपदा पूर्व तैयारी की बैठक आयोजित कर बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु अभी से ही इंतजाम कर लें। इसके साथ ही उन्होंने विदिशा जिले के पुल-पुलियों, रिपटा इत्यादि से मिट्टी व अनावश्यक मलबे को हटाए जाने के निर्देश भी दिए हैं ताकि वर्षा ऋतु में आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान पुल-पुलियों पर यदि पानी हो तो वाहन चालकों को पुल-पुलियों से आवागमन ना करने दिया जाए खासकर यात्री बसों को पुल-पुलियों पर अत्यधिक पानी होने पर निकलने ना दिया जाए इसके लिए बेरीकेट्स लगाकर पुल-पुलियों की निगरानी की जाए ताकि बाढ़ आपदा में कोई जनहानि की घटना घटित ना हो। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि सभी एसडीओ, एसडीओपी पहले से ही पूर्व में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हुई उन क्षेत्रों की सूची तैयार कर लें। कोटवारों को भी बाढ़ आपदा से निपटने हेतु तैयार रहने के निर्देश दें क्योंकि स्थानीय कोटवारों को बाढ़ आपदा जैसी सूचनाएं पहले मिलती हैं इसलिए उन्हें भी इस कार्य हेतु तैयार कर लें ।जिले में पुल पुलियों पर अधिक मात्रा में पानी होने पर कोई भी वाहन चालक आवागमन ना करें इस हेतु सुरक्षा के मुक्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने बताया कि जिले में बाढ़ आपदा जैसी स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ-साथ 300 आपदा मित्रों को भी तैयार किया गया है ताकि बाढ़ जैसी स्थिति यदि निर्मित होती है तो उससे निपटने में आपदा मित्र भी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि होमगार्ड द्वारा बाढ़ राहत सामग्री का फिजिकल वेरिफिकेशन तथा मरम्मत कार्य भी कर लें साथ ही मॉकड्रिल का आयोजन भी कर लें। इसके अलावा यदि कोई सामग्री की आवश्यकता है तो उसके संबंध में भी अवगत कराएं ताकि वर्षा ऋतु के पहले बाढ़ राहत सामग्री के साथ-साथ अन्य उपकरण भी तैयार हो सकें।

    अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाढ बचाव की पूर्व तैयारी हेतु 15 दिवस के भीतर सभी विभाग पालन प्रतिवेदन पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला आपदा मौसम कैलेंडर, जिले में बाढ़ के मुख्य कारण, बांध, नदियों, तालाब की जानकारियां, जिले के बांध एवं उनकी भराव क्षमता, बांधों से प्रभावित होने वाले ग्रामीण क्षेत्र, बाढ़ से प्रभावित होने वाले जिले के नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड, जीर्ण शीर्ण भवनों का चिन्हांकन, पुल-पुलियों की सूची तथा उनके मजबूतीकरण की स्थिति, बाढ़ राहत सामग्री, नवीन आपदा मित्रों को तैयार करना सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर संबंधित विभागों को इन बिंदुओं के आधार पर पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्रीमती शशि मिश्रा, श्रीमती निकिता तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चैबे सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे तथा खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहे। इस दौरान खंड स्तरीय अधिकारियों से संवाद कर चर्चा की गई एवं बाढ़ आपदा पूर्व तैयारियों के संबंध में सुझाव भी लिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!