विदित है कि कलेक्टर संदीप कुमार माकिन द्वारा भीषण गर्मी एवं पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक सोवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रकीय विभाग, विधुत विभाग अथव अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उनके द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा की जा रही है। श्री माकिन इस विषय को काफी गंभीरता से ले रहे है ताकि आमजन की पेयजल से संबंधित शिकायतों का त्वरित ठीक किया जा सके। आज 20 मई 2024 को 11 बजे नवीन कलेक्ट्रेट कार्याल के सभाकक्ष में हुई बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जितेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीष्यम ऋतु में जिले में 15 बसाहटें पेयजल की दृृष्टि से समस्या मूलक चिन्हित की गई थी। विकासखण्ड दतिया के ग्राम जनोरी के महू मजरा एवं लमकना के मजरा किशनगढ़ में नवीन नलकूप खनित कर हैण्डपंप स्ािापना, ग्राम पखरा एवं कटीली के मजरा आजादपुरा एंव विकासखंड सेवढ़ा के ग्राम टोड़ा में हैण्डपंपों में राईजर पाईप बड़ाकर, विकासखण्ड भाण्ड़ेर के ग्राम विच्छौंदना आदिवासी बस्ती पथरिया ततारपुर तथा सेवढ़ा के ग्राम संजयपुरा में सिंगल फेस मोटर पंप स्थापित कर पेयजल संकट को दूर किया किया गया है। विकासखण्ड़ सेवढ़ा के ग्राम नया एंव पुराना कसेरूआ में भी मोटर पंप डालकर पेयजल प्रदाय किया गया। चिन्हित सभी 15 बसाटरों में वर्तमान में पेयजल का कोई संकट नहीं है। विभाग द्वारा इन बसाहटों पर सतत् निगरानी रखी जा रही है। विगत 1 सप्ताह में 231 हैण्डपंपों को सुधार कर जल प्रदाय चालू किया गया। 1 अप्रैल 2024 से अब तक कुल 1201 बंद हैण्डपंप को चालू कर ग्रामीणों को जल प्रदाय उपलब्ध कराया गया है। विगत 1 सप्ताह में जल जीवन मिशन अंतर्गत विकासखण्ड सेवढ़ा के ग्राम रायपुराबुर्जग एवं विकासखंड भाण्ड़ेर के ग्राम नर्टरा की नलजल योजनाओं के अनुबंधित कार्य पूर्ण कर ग्रामवासियों को जल प्रदाय किया गया है। विगत 1 सप्ताह में ग्राम चिरोली, नयागांव, ततारपुर, थरेट, सहिडाखुर्द की नलजल योजना में सफल स्त्रोत बराये गए है। विगत 1 सप्ताह में विकासखण्ड़ दतिया के ग्राम जनकपुर, कर्रा, चकचंदेवा, रावखुर्द, छिडोरी, विकासखण्ड भाण्ड़ेर के ग्राम ईगुई, तोरपर्थरा एवं विकासखण्ड सेवढ़ा के ग्राम दुर्गापुर की बंद नलजल योजनाआंे को चालू कर ग्रामवासियों को जल प्रदाय प्रारंभ किया गया है।