जिलेवासियों को सुचारू रूप से नल से जल उपलब्ध कराने हेतु जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजनाएं संचालित है। योजना के तहत जिले में पूर्ण एवं हस्तांतरित नल जल योजनाओं की जांच कर अनियमितता मिलने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देशित किया कि जनपद पंचायतवार नल जल योजनाओं की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि जल स्त्रोत सूखने पर लोगों को पानी के लिए नही भटकना पड़े। इसके लिए नया बोरवेल कराकर पेयजल की आपूर्ति कराई जाए। साथ ही बंद पडे हेण्डपम्पों को तत्काल दुरूस्त कराया जाए। उन्होंने प्रगतिरत नल जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश पीएचई विभाग को दिए। बैठक में जिले में संचालित गौशालाओं की जांच हेतु दल का गठन किया जाकर जांच की जाए। उन्होंने समर्थन मूल्य पर चना,मसूर एवं सरसों की खरीदी हेतु प्राप्त शिकायतों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए। साथ ही खरीदी केन्द्रों की निरंतर मॉनीटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी पंजीयन को अनाज विक्रय न करें यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभागवार माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में प्रचलित लंबित याचिकाओं की समीक्षा कर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा संबंधित अधिकारी लंबित याचिकाओं का जबाव प्रस्तुत करें। साथ ही जबाव प्रस्तुत न करने पर संबंधित अधिकारियों को विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की प्रगति समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि संबंधित जनपद पंचायत एव नगरीय निकाय लक्ष्य को पूरा करे। आधार कार्ड की प्रतीक्षा में जिन व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड नही बन रहे,उनका आधार कार्ड बनवाया जाए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की प्रगति न मिलने पर नगर परिषद पिपरई एवं पिपरई सीएमओं को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ऐडल्ट बीजीसी टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने टीबी की रोकथाम के लिए रेड एरिया चिन्हित कर टीकाकरण किया जाए। साथ ही अंतरविभागीय समन्वय हेतु बैठक का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए। संत रविदास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु जगह चिन्हित कर भूमि आवंटन हेतु आवेदन आवेदन प्रस्तुत किया जाए। पीएम जनमन योजना अंतर्गत लंबित ईकेवायसी,डीबीटी को यथाशीघ्र पूर्ण की जाए। उन्होनें ओलावृष्टि से प्रभावित शेष रहे किसानों को राहत राशि का वितरण यथाशीघ्र किया जाए। बैठक में समय सीमा के लंबित पत्रों की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया अनावश्यक रूप से कोई भी टीएल लंबित न रहे। जबाव प्रस्तुत कर टीएल को विलोपित कराया जाए। उन्होंने लंबित टीएल प्रकरण का सही जबाव प्रस्तुत न करने पर परिवहन विभाग को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना के संबंध में समीक्षा करते हुए निर्देशित किया मतगणना की तैयारियों समय से पूर्ण की जाए। मतगणना हॉल में मतगणना कर्मियों को समुचित व्यवस्थाएं रहे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मतगणना सुपरवाईजर,माइक्रो आर्ब्जवर के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने भोजन,पानी,सीसीटीव्ही कैमरे सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन,अपर कलेक्टर मुकेश कुमार शर्मा,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोनम जैन एवं आर.बी.सिण्डोस्कर,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एन.एस.नरवरिया,डिप्टी कलेक्टर मनीष धनगर,समस्त एसडीएम,जनपद सीईओ,सीएमओं एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।