पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 एवं 2023-24 में एम.पी. टास पोर्टल पर ऑनलाईन नवीन/नवीनीकरण छात्रवृत्ति हेतु आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 तक बढाई गई है।सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत शेष रहे विद्यार्थी समयावधि में छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते है।