27.2 C
Mandlā
Monday, November 11, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशटीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन एवं राजस्व प्रकरणों की समीक्षा (भोपाल समाचार)

टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन एवं राजस्व प्रकरणों की समीक्षा (भोपाल समाचार)

शिकायतों का अधिक से अधिक सन्तुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता एवं गति लाए – कलेक्टर श्री सिंह

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी विभागों के अंतर्गत लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख स्वयं शिकायतकर्ता से 07 दिवस के भीतर संपर्क कर शिकायत की वास्तविकता को समझकर निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने स्वयं 2 शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात की एवं उनकी शिकायत सुनी और संबंधित अधिकारी को निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही अधिक से अधिक शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (LDM) को बैंकिंग से संबंधित शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करने के निर्देश दिए।आरसीएमएस पोर्टल पर राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कोलार, टीटी नगर, एमपी नगर, हुज़ूर, बैरागढ़ एवं गोविन्दपुरा तहसील के प्रकरणों को देखा तथा सीमांकन, नामांतरण, बटांकन के प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदारों एवं राजस्व अधिकारियों को कार्य को गंभीरता से करने के निर्देश दिए।

शहर में कही भी अवैध कॉलोनी न कटे। सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शहर में कही भी अवैध कॉलोनी का निर्माण न हों। अवैध कॉलोनी निर्माण की जानकारी लगने पर तुरंत कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज करें। मतगणना संबंधी सभी व्यवस्थायें समय पर कर ले, मतगणना के संबंध में आदेश जारी किया जा चुका हैं सभी संबंधित अधिकारी अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर लें।

कलेक्टर श्री सिंह ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को आंगनबाड़ियों के रंग-रोगन एवं सुव्यवस्थित करना, पानी की उचित व्यवस्था, स्कूल, शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग को अपने स्कूल एवं हॉस्टल में नए सत्र प्रारंभ होने के पहले मरम्मत के कार्य एवं पानी, शौचालय उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। भोपाल के सभी संस्थानों में फायर सेफ्टी सिस्टम एवं इलेक्ट्रीकल्स सेफ्टी सिस्टम ऑडिट करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने भोपाल जिले में खनिज अधिकारी को पुलिस एवं प्रशासन के संयुक्त दल के साथ अवैध रेत एवं अवैध उत्खनन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही फूड सेफ्टी अधिकारी को मिलावट के खिलाफ अभियान और सख्त करने के भी निर्देश दिए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!