कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के बेतवा सभा कक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री वैद्य ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शामिल एजेंडा बिंदुओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सड़क सुरक्षा हेतु किए जाने वाले कार्यों का संपादन करने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने एजेंडा में शामिल बिंदुओं पर बिंदु पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा समिति के सदस्यों से संवाद भी किया है। साथ ही समिति के सदस्यों से सुझाव भी लिए गए।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई उनमें विदिशा शहर अंतर्गत यातायात प्रबंधन हेतु ओव्हर स्पीडिंग , हेल्मेट नहीं लगाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही पर चर्चा। विदिशा क्षेत्र के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने पर चर्चा। विदिशा जिले में शहरी क्षेत्र में प्रमुख चैराहों का सौन्दर्यीकरण करने हेतु चर्चा, जिससे चैराहों पर होने वाली दुर्घटना रोके जा सके। विदिशा जिला स्थित पीतलमील चैराहा पर लगने वाले हाथ ठेलों के कारण जाम की स्थिति पर चर्चा। हाईवे पर वायपास जहां से शुरू हो रहा है, तिराहा का सौन्दर्यीकरण पर चर्चा। विदिशा से अशोकनगर की ओर जाने पर बेतवा नदी एवं बेस नदी ब्रिज पर वाये ओर क्रमशः उदयगिरी एवं जम्बार बागरी मार्ग पर टी-जंक्शन बनता है जहां संकेतक की कमी है। रामलीला तिराहे पर अतिक्रमण हटाकर सड़क को चैड़ा किया जाने एवं रामलीला तिराहे से विवेकानंद चैराहे की ओर डिवाईडर बनाये जाने पर चर्चा। शहर के चैराहों पर रोड मार्किंग, साइन बोर्ड एवं कॉशन बोर्ड लगाये जाने पर चर्चा शामिल रहे।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्रीमती मोहिनी शर्मा, श्रीमती शशि मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चैबे सहित समिति के अन्य सदस्यगण व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।