(टी एल) समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी जिला प्रमुखों के एक-एक लंबित आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि पूर्व से विभागीय लंबित आवेदनों के निराकरण करने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में सीहोर का प्रथम स्थान बनाए रखने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रयास किया जाये।
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जिले की चारों विधानसभाओं में हुए मतदान की मतगणना 04 जून को होना है। सभी कार्य पूरी गंभीरता से और सावधानी पूर्वक समय सीमा में सुनिश्चित करें और मतगणना कार्य से संबंधित प्रशिक्षण सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे मनोयोग से प्राप्त करें, ताकि मतगणना बिना किसी बाधा के संपन्न कराई जा सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अशीष तिवारी, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, आनंद सिंह राजावत, एसडीएम जमील खान, तन्तय वर्मा, श्रीमती स्वति मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मतगणना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जिले की चारों विधानसभाओं में हुए मतदान की मतगणना 04 जून को शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतगणना कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। सभी सहायक अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी के साथ समन्वय कर मतगणना की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी अधिकारियों कर्मचारियों को जलपान एवं भोजन समय पर प्रदाय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गर्मी को देखते हुए कूलर, एसी के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हेल्थ कैंप लगाने के निर्देश दिए।
ग्रीष्म काल में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा बैठक में पीएचई एवं सभी नगरीय निकायों को ग्रीष्म काल में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई विभाग द्वारा पेयजल शिकायतों के निराकरण के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर के लिए बनाए गए कन्ट्रोल रूम का सतत संचालन और प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान न होना पडे इसका ध्यान रखा जाए।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण एवं शीघ्र निराकरण के लिए शिकायतकर्ताओं से संवाद करना आवश्यक है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी विभाग की 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा की।
आमजन की राजस्व संबंधी शिकायतों का समय सीमा में करें निराकरण
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम नागरिकों के राजस्व संबंधी काम समय पर किए जाएं और उनकी शिकायतों का जल्द निराकरण किया जाए। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों के मामले में निर्धारित समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसीलों की सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रेहटी तहसीलदार के कामकाज की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
जिले के 88991 किसानों से 504947.91 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी
जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं और चना उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो किसान शेष रह गए हैं उनसे गेहूं खरीदी का कार्य समय सीमा में करते हुए किसानों के खाते में त्वरित भुगतान की कार्यवाही के निर्देश दिए।
सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को सभी क्लेम समय पर मिलें
कलेक्टर श्री सिंह ने ट्रेजरी आफिसर को निर्देश दिए कि सभी सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को सभी क्लेम समय पर मिले। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाले सभी क्लेम और पेंशन प्रकरण की तैयारी सेवानिवृत्ति के पर्याप्त समय पूर्व तैयार किये जाएं ताकि सेवा निवृत्ती के तुरंत बाद पेंशन मिलने लगे। उन्होंने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में नियमों को ध्यान में रखकर ही कार्रवाई की जाए। सभी प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण होना चाहिए। सेवानिवृत्त शासकीय सेवक हमारे वृहद परिवार का ही एक हिस्सा है, और उन्हें या उनके परिजनों को इन सबके निराकरण के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि अनुकंपा और पेंशन के सभी प्रकरणों के निराकरण के लिए शुक्रवार को सभी विभागों के साथ समन्वय कर कैंप के आयोजन किया जाए। कैंप में आवेदकों को बुलाएं और उनके प्रकरणों का निराकरण करें।
खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जाए। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। खाद्य पदार्थों की अधिक से अधिक सैम्पलिंग का कार्य भी किया जाए। उन्होंने कहा कि मिठाई, मसाले आदि का सैंपल कलेक्शन करें तथा समन्वय करके सभी विभाग अधिक से अधिक कार्यवाही करें।