नीति आयोग द्वारा विदिशा जिला व बासौदा विकासखण्ड को आकांक्षी जिला व खण्ड की सूची में शामिल किया गया है।कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में नीति आयोग के निर्धारित पैरामीटर अनुसार जिला व बासौदा विकासखण्ड में संचालित प्रोजेक्ट की अद्यतन स्थिति का जायजा लेने के उद्धेश्य से समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा केपीआई पैरामीटर के आधार पर की गई है। बैठक में स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में विकसित हेतु तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण समेत अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। बैठक में पोषण ट्रैकर एप पर चिन्हित सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों की जानकारी प्रस्तुत की गई। इस बैठक में सीडीपीओ भ्रमण संपर्क एप पर शून्य स्थिति पाई जाने पर सभी को नोटिस भेजे जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही जिले की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में टीएचआर की शिकायत पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह भी कहा गया है कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों मे हंड्रेड प्रतिशत टीएचआर बंटना चाहिए। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट सहित अन्य विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।