कृषक भाई कृषि विभाग की विभिन्न योजना अंतर्गत बीज, सिंचाई यंत्र एवं आदान सामग्री आदि का लाभ लेने हेतु कृषि विभाग के ऑनलाईन पोर्टल एमपी किसान पर अपने आवेदन का पंजीयन करायें। पंजीयन हेतु बेब ब्राउजर पर kisan.mp.gov.in बेब साईट के माध्यम से स्वंय या नजदीकी एमपी ऑनलाइन पर जाकरआवेदन कर सकते हैं। पंजीयन उपरान्त ही कृषक भाई, कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेगें।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री केएस खपेड़िया ने बताया कि बेब ब्राउजर पर जाकर kisan.mp.gov.in यूआरएल के माध्यम से कृषक भाई स्वंय ही आवेदनध्पंजीयन
निम्नानुसार कर सकते है –
किसान पोर्टल पर जाने के लिये दिये गये यूआरएल kisan.mp.gov.in वेब ब्राउजर पर अंकित करें। कृषि योजना मे पंजीयन करने के लिये कृषि योजना के लिये पंजीयन करे ष् पर क्लिक करें। ष्कृषि योजना के लिये पंजीयन करें ष्लिंक पर क्लिक करने बाद नए टैब मे पंजीयन पेज ओपन हो जाता है। पंजीयन हेतु जरूरी दस्तावेज जो संलग्न होने की जानकारी दी जाती है जैसे कृषक का आधार कार्ड कृषक की समग्र आईडी, कृषक की भूमि से सम्बंधित जानकारी, कृषक का जाति प्रमाण पत्र (यदि आवेदक अनु जनजाति का हो. अनुध्जाति.तो)जानकारी ध्यान पूर्वक पढें और आगे बढ़े बटन पर क्लिक करने के बाद, किसान पंजीयन फार्म प्रदर्शितहो जाता है जहां दो ऑप्शन प्रदर्शित होते है। आधार नंबर द्वारा पंजीयन करें। 2. भू-अभिलेख द्वारा पंजीयन करें। आधार नंबर द्वारा पंजीयन अथवा भू-अभिलेख द्वारा पंजीयन करें आप्शन में से किसी एक ऑप्शन के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते है। अथवा नजदीकी एमपी ऑनलाईन पर जाकर भी अपना पंजीयनध्आवेदन करा सकते हैं। ज्ञात हो कि इस वर्ष कृषि विभाग के ऑनलाईन पोर्टल ष्एमपी किसानष् पर अपने आवेदन का पंजीयन उपरान्त ही कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।अत कृषक बन्धुओं से अपील की गई है कि ऑनलाईन पोर्टल एमपी किसान पर अपना आवेदन पंजीयन करायें।