35.5 C
Mandlā
Thursday, April 17, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशआईटीआई की कोई भी सीट खाली न रहे – कलेक्टर श्रीमती चौहान...

आईटीआई की कोई भी सीट खाली न रहे – कलेक्टर श्रीमती चौहान (ग्‍वालियार समाचार)

जिला कौशल विकास समिति की बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को फॉलोअप कर रोजगार से जोड़ने पर दिया जोर

आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में मौजूदा शिक्षण सत्र में कोई भी सीट खाली नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएँ। साथ ही स्कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्याण एवं महिला-बाल विकास विभाग के अधिकारी इस कार्य में सहयोग करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिला कौशल विकास समिति की बैठक में आईटीआई के प्राचार्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने आईटीआई पाठ्यक्रमों में महिला प्रशिक्षणार्थियों की संख्या बढ़ाने पर विशेष बल दिया। बैठक में जानकारी दी गई कि आईटीआई पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आठवीं व दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को आईटीआई में प्रवेश दिया जाता है।

बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि आईटीआई पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण ले चुके विद्यार्थियों का पाँच साल तक फॉलोअप अवश्य करें। आईटीआई प्रमाण-पत्रधारी विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट और बैंकों के माध्यम से उद्यम स्थापित करने के लिये मदद दिलाएँ। उन्होंने सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि विभागीय छात्रावासों में रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चों को आईटीआई के रोजगारमूलक पाठ्यक्रमों की जानकारी दी जाए, जिससे वे आईटीआई में प्रवेश ले सकें। आंगनबाड़ियों से जुड़ी महिलाओं के कौशल उन्नयन में वृद्धि के लिए उन्हें आईटीआई के माध्यम से प्रशिक्षित कराने के लिये भी उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री एम के आर्य, जनजाति कल्याण विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त एवं एसडीएम लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव, सहायक संचालक महिला-बाल विकास राहुल पाठक, आईटीआई के टीपीओ भूपेन्द्र कुमार तथा उद्यमिता प्रभारी सुश्री प्रांजल पाठक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

आईटीआई पास विद्यार्थियों को पॉलीटेक्निक में सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश

संभागीय आईटीआई के प्राचार्य एम के आर्य ने बैठक में जानकारी दी कि आईटीआई पास विद्यार्थियों को पॉलीटेक्निक डिप्लोमा करने के लिये लेटरल एंट्री के तहत सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश देने का प्रावधान है। आईटीआई प्रशिक्षणार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसी तरह आईटीआई उत्तीर्ण करने के बाद प्रशिक्षणार्थी हिंदी एवं अंग्रेजी विषयों कें पेपर ओपन बोर्ड के माध्यम से देकर 12वीं के समकक्ष मान्य किए जाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!