लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत 29- बैतूल लोकसभा क्षेत्र के 4 मतदान केन्द्रों पर 10 मई 2024 (शुक्रवार) को पुनर्मतदान होगा। बैतूल जिले की विधानसभा क्षेत्र क्र 129- मुलताई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्र 275-राजापुर, 276-डुडर रैयत, 279-कुंडा रैयत, 280-चिकलीमल निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए राज्य शासन ने संबंधित क्षेत्रों में 10 मई (शुक्रवार) को सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया है ।