18.6 C
Mandlā
Tuesday, December 3, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशन्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण में आएगी गति (इंदौर समाचार )

न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण में आएगी गति (इंदौर समाचार )

समय-सीमा में प्रस्तुत होंगे जवाब-दावा
संभागायुक्त दीपक सिंह ने की समीक्षा

संभागायुक्त दीपक सिंह ने आज आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत समूचे इंदौर संभाग से सम्बंधित न्यायालयीन ने प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित बैठक में संभाग के सभी ज़िलों के सहायक आयुक्त एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी शामिल हुए। बैठक में उपायुक्त अनुसूचित जनजाति विकास इंदौर श्री ब्रजेश पांडे ने विभिन्न ज़िलों में लंबित प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत की।  बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन प्रकरणों को अपने जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाएँ और समय सीमा में जवाब दावा प्रस्तुत कर इनके निराकरण में गति लाए।

      संभागायुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिये कि न्यायालयीन प्रकरणों की सूचना मिलते ही महाधिवक्ता कार्यालय से संपर्क करें एवं फाइल को तत्काल किसी अधिवक्ता को मार्क करायें। प्रकरण में ओआईसी बनाने का इंतजार न करें, यदि मुख्यालय से ओआईसी नहीं बनाया गया है, तो कलेक्टर से ओआईसीनियुक्त करायें एवं तत्काल कार्यवाही करें। श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि प्रकरण की बिंदुवार संक्षेपिका बना कर अधिवक्ता को प्रकरण के संबंध में विभाग की स्थिति से अवगत करायें।यदि जिले से स्तर ही प्रकरण में कार्यवाही की जानी है, तो तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही कर जवाबदावा लगायें। यदि विभागाध्यक्ष या शासन स्तर से कार्यवारी अपेक्षित है, तो तत्काल संक्षेपिका सहित पूरा प्रकरण कलेक्टर के अर्ध शासकीय लेटरसे वहाँ भेजें।

*अपील के प्रकरण मुख्यालय भेजें*

      यदि किसी याचिका में निर्णय विभागीय दिशा-निर्देश एवं नियमों के प्रतिकूल है, तो उसका विस्तृत रूप से उल्लेख कर शासकीय अधिवक्ता के अभिमत सहित अपील हेतु प्रकरण मुख्यालय को भेजें। यदि किसी प्रकरण में माननीय न्यायालय ने कोई निर्देश या निर्णय पारित किया है तो उसका विधिसम्मत पालन समय सीमा में करना संबंधित ओआईसी की जिम्मेदारी है।

      यदि कोई स्पीकिंग आर्डरपारित करना है, तो विभागीय दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लेख करते हुये विस्तृत आदेश पारित किया जाये एवं आदेश की प्रति याचिकाकर्ता को अनिवार्यतः उपलब्ध कराई जाये। माननीय उच्च न्यायालय 31 मई के पश्चात ग्रीष्मावकाश हेतु बंद रहेगा अतः सभी प्रकरणों में 31 मई को पूर्व जवाबदावा लगाया जाता सुनिश्चित करें। जून माह के प्रथम सप्ताह में पुनः समीक्षा की जायेगी तथा यदि किसी भी विभागीय अधिकारीके द्वारा लापरवाही की गई तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!