प्रदेश की समस्त शासकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं एवं मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 5 व 8 के छात्रों की वार्षिक मुख्य परीक्षा सत्र 2023-24 के परिणाम की घोषणा 23 अप्रैल 2024 को की जा चुकी है। इस संबंध में जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी शेषमणी गौतम ने बताया कि परीक्षा परिणाम उपरांत, वार्षिक लिखित परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा परीक्षा में सम्मिलित होने के बावजूद भी मूल्यांकन केन्द्र द्वारा अनुपस्थित दर्शाये जाने के कारण अनुत्तीर्ण घोषित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा पोर्टल पर पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान किया गया है।
विद्यालय द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया
पुनर्मूल्यांकन के लिए विद्यालय rskmp.in पोर्टल पर लॉगिन कर पुनर्मूल्यांकन विंडों को ओपन कर कक्षा 5/8 का चयन करें। कक्षा चयन उपरांत चयनित कक्षा में उस विद्यालय के सभी अनुत्तीर्ण छात्रों की सूची प्रदर्शित होगी। प्रदर्शित सूची में से जिन छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराया जाना है, उनका छात्रवार चयन किया जाएगा। तदुपरांत जिन विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया जाना है, उनका चयन करते हुए आवेदन को सबमिट किया जाए। परीक्षा पोर्टल पर एक छात्र हेतु पुनर्मूल्यांकन का आवेदन जमा करने का केवल एक ही अवसर उपलब्ध होगा। प्रथम बार में ही छात्र के पुनर्मूल्यांकित किए जाने वाले विषयों का सावधानीपूर्वक चयन कर आवेदन सबमिट किया जाए। संस्था/विद्यालय द्वारा उपरोक्तानुसार आवेदन सबमिट करते ही सभी आवेदनों की सूची संबंधित बी.आर.सी.सी. मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी तथा सहायक मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी के यूजर आई.डी. पर प्रदर्शित होगी। उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन हेतु संस्था/विद्यालय द्वारा परीक्षा पोर्टल पर 13 मई 2024 तक आवेदन सबमिट किए जा सकेंगे। 13 मई 2024 रात्रि 12 बजे के उपरांत यह सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। बी.आर.सी.सी., मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी एवं सहायक मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही में संबंधित मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी/सहायक मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी द्वारा उपरोक्तानुसार प्रदर्शित परीक्षार्थियों की कक्षावार एवं विषयवार उत्तरपुस्तिकाओं के पैकेट बी.आर.सी.सी. को 15 मई 2024 तक उपलब्ध कराए जाएं। बी.आर.सी.सी. द्वारा समस्त उत्तरपुस्तिकाएं कक्षावार एवं विषयवार व्यवस्थित कर जिला परियोजना समन्वयक को 16 मई 2024 तक उपलब्ध कराई जाएगी। जिला परियोजना समन्वयक एवं प्राचार्य डाईट द्वारा की जाने वाली कार्यवाही में उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया जिला परियोजना समन्वयक एवं प्राचार्य डाईट के समन्वयन से 22 मई 2024 तक पूर्ण कराई जाए। शिक्षक द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन पश्चात प्राप्तांकों में परिवर्तन होने की स्थिति में संशोधित अंकों की प्रविष्टियां पोर्टल पर की जाए प्राप्तांकों में कोई परिवर्तन न होने की स्थिति में ‘No Change’ दर्ज किया जाए। उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन पश्चात परीक्षा परिणाम में परिवर्तन होने पर संशोधित अंक सूची पोर्टल पर उपलब्ध होगी। पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान ही परीक्षार्थियों के माध्यम, विषय, उपस्थित/अनुपस्थित प्रविष्टि में संशोधन करने की सुविधा जिला परियोजना समन्वयक के लॉगिन पर उपलब्ध रहेगी। संस्था/विद्यालय द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन हेतु सबमिट किए गए आवेदन का स्टेटस 22 मई 2024 के पश्चात ‘View’ ऑप्शन अंतर्गत देखा जा सकेगा। उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया उपरांत पुनः परीक्षा हेतु अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के रोल नम्बर पोर्टल जा सकेंगे।