प्रेक्षक कृष्णा आदित्य की मौजूदगी में हुआ मतदान दलों का फायनल रेण्डमाइजेशन
माइक्रो ऑब्जर्वर का भी किया गया रेण्डमाइजेशन
जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिये रविवार को मतदान दलों का फायनल रेण्डमाइजेशन किया गया। यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रेक्षक कृष्णा आदित्य की मौजूदगी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत रेण्डमाइजेशन कराया। रेण्डमाइजेशन के बाद यह तय हो गया है कि जिले के सभी 1680 मतदान केन्द्रों पर कौन-कौन से मतदान दल मतदान करायेंगे। मतदान दलों के रेण्डमाइजेशन के बाद माइक्रो ऑब्जर्वर्स का भी रेण्डमाइजेशन किया गया। ज्ञात हो क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे।
विधानसभा क्षेत्रवार मतदान दलों का रेण्डमाइजेशन किया गया है। साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये 10 प्रतिशत अतिरिक्त मतदान दलों का रेण्डमाइजेशन भी किया गया है। रेण्डमाइजेशन की कार्रवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार एवं जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ मौजूद थे।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुश्री अभिलाषा जैन ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेण्डमाइजेशन की कार्रवाई को अंजाम दिया। विधानसभा क्षेत्रवार किए गए रेण्डमाइजेशन को प्रेक्षक कृष्णा आदित्य की सहमति से लॉक किया गया।
प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने मतदान सामग्री वितरण स्थल का लिया जायजा
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में चुनाव पर निगरानी रखने के लिये नियुक्त प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने रेण्डमाइजेशन की कार्रवाई के बाद एमएलबी कॉलेज पहुँचकर मतदान सामग्री वितरण के लिये विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए सभी सेक्टर का जायजा लिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने सामग्री वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।