26.1 C
Mandlā
Friday, December 6, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशलोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों का तीसरे चरण का किया गया...

लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों का तीसरे चरण का किया गया रेण्‍डमाईजेशन (गुना समाचार)

मतदान दलों को तीसरे रेण्‍डमाईजेशन के बाद मतदान केन्‍द्र किये गये आवंटित क्रिटिकल मतदान केन्‍द्रों पर मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 269 माईक्रो आब्‍जर्वर किये गये नियुक्‍त

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये 04 गुना संसदीय क्षेत्र के विस 28-बमोरी व 29-गुना तथा 20-राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के विस 30-चांचौड़ा व 31-राघौगढ़ में दिनांक 07 मई 2024 को मतदान होना है।       

आज कलेक्‍ट्रेट में स्थित एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह एवं संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी की उप‍स्थिति में 04-गुना संसदीय क्षेत्र के सामान्‍य प्रेक्षक के. कन्‍ना बाबू (IAS 2006) तथा 20-राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के सामान्‍य प्रेक्षक श्री अमित कुमार सिंह (IAS 2011) की ऑनलाईन उपस्थिति में सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से मतदान दलों का तीसरा रेण्‍डमाईजेशन संपन्‍न किया गया। रेण्‍डमाईजेशन के बाद मतदान दलों को मतदान केन्‍द्र आवंटित करने की कार्यवाही संपन्‍न हुई। इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अपर कलेक्‍टर श्री अखिलेश जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति जिया फातिमा, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह सहित जिला सूचना अधिकारी एनआईसी श्रीमति नीरजा सक्‍सेना उपस्थित रहे।       

जिले की चारों विधानसभाओं के लिए 1099 मतदान केन्‍द्र रिजर्व 110 सहित कुल 1209 मतदान दलों का रेण्‍डमाईजेशन किया गया, जिसमें गुना संसदीय क्षेत्र 04-गुना विधानसभा 28-बमोरी के 277 मतदान केन्‍द्रों के लिए 277 मतदान दल एवं 28 रिजर्व दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2,3 सहित कुल 305 मतदान दलों का रेण्‍डमाईजेशन किया गया।         

इसी प्रकार गुना संसदीय क्षेत्र 04-गुना विधानसभा 29-गुना के 268  मतदान केन्‍द्रों के लिए 268 मतदान दल एवं 27 रिजर्व सहित कुल 295 के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2,3 सहित कुल 295 मतदान दलों का रेण्‍डमाईजेशन किया गया।  

इसी प्रकार 20-राजगढ़ संसदीय क्षेत्र विधानसभा 30-चांचौड़ा के 282 मतदान केन्‍द्रों के लिए 282 मतदान दल एवं 28 रिजर्व दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2,3 सहित कुल 310 मतदान दलों का रेण्‍डमाईजेशन किया गया।     

इसी प्रकार 20-राजगढ़ संसदीय क्षेत्र विधानसभा 31-राघौगढ़ के 272 मतदान केन्‍द्रों के लिए 272 मतदान दल एवं 27 रिजर्व दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2,3 सहित कुल 299 मतदान दलों का रेण्‍डमाईजेशन किया गया।  

इसी प्रकार ऐसे मतदान केन्‍द्र जहां पर मतदाताओं की संख्‍या 1200 से अधिक है वहां पर अतिरिक्‍त पीटूव्‍ही अधिकारी के रूप में नियुक्‍त किया गया है, जिसमें रिजर्व सहित 28-बमोरी के लिए 32, 29-गुना के लिए 41, 30-चांचौड़ा के लिए 30 एवं 31-राघौगढ़ के लिए 29 सहित कुल 132 मतदान अधिकारी पीटूव्‍ही के रूप में नियुक्‍त किये जा रहे हैं।  

आज रेण्‍डमाईजेशन के दौरान जिले में 269 क्रिटिकल मतदान केन्‍द्रों के लिए नियुक्‍त किये जाने वाले माईक्रो ऑब्‍जर्वर का भी रेण्‍डमाईजशन किया गया, जिसमें 28-बमोरी के लिए 62, 29-गुना के लिए 66, 30-चांचौड़ा के लिए 66 एवं 31-राघौगढ़ के लिए 75 कुल 269 एवं रिजर्व 29 सहित कुल 298 माईक्रो आब्‍जर्वर नियुक्‍त किये जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!