20 C
Mandlā
Tuesday, December 3, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशमतदान दलों को सामग्री वितरण होने के दौरान परिवर्तित यातायात व्यवस्था (भोपाल...

मतदान दलों को सामग्री वितरण होने के दौरान परिवर्तित यातायात व्यवस्था (भोपाल समाचार)

07 मई 2024 को लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत 06 मई 2024 को मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचने के दौरान लालपरेड ग्राउण्ड के आसपास वाले भागों पर यातायात का दबाव रहेगा। इस परिपेक्ष्य मे जनसुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में आवश्यकतानुसार परिवर्तन रहेगा :-

06 मई को प्रातः 06:00 बजे से मतदान दलों के लालपरेड से प्रस्थान तक

• डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाला सामान्य यातायात (जीप/कार) डीबी मॉल तिराहे से मैदामिल, जिन्सी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर अपने गंतब्य की ओर जा सकेंगे। इसी तरह से पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह पुराना मछलीघर तिराहे से गांधीपार्क तिराहे की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

06 मई को प्रातः 06:00 बजे से लोक परिवहनयान, आम वाहनों के लिए डायवर्सन एवं यातायात व्यवस्था रहेगी –

• रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन वाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू, तिराहा, लिली टॉकीज होते हुये भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे। टी.टी. नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैदा मिल, जिंसी धर्मकोंटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।

• भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पी.एच. क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, वाणगंगा, होते हुये रोशनपुरा की ओर जायेंगे। बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी. नगर, न्यूमार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुये ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकॉटा, मैदा मिल, वोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगा।

• अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश भी लालपरेड की ओर आने वाले मार्ग डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

(B) मतदान में सम्मिलित होनें वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था

• मतदान दलों को ले जाने वाली बसों की पार्किंग स्थल लालपरेड मैदान, हार्स रायडिंग मैदान एवं एमव्हीएम कॉलेज मैदान में पार्क की जा सकेगी।

• ⁠मतदान समाग्री कार्य में संलग्न वरिष्ट अधिकारियों के वाहन मोतीलाल स्टेडियम के सामने आमबगिया, आईटीआई ग्राउण्ड एवं बैंड स्कूल पार्किंग में पार्क किये जा सकेगें।

• अन्य कर्मचारियों के दो पहिया चार पहिया वाहन रूस्तम जी परिसर, एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में पार्क कर सकेंगें।

• पुलिस बल को लाने ले जाने वाली समस्त बसों की पार्किंग व्यवस्था एमएलए रेस्ट हाउस परिसर में रहेगी। सभी बसों को विंध्यकोठी मार्ग से लाया ले जाया जायेगा। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं तथा whatsapp No-7587602055 पर भी बताया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!